Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND VS AUS : तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला से बेंगलुरु किया गया शिफ्ट

IND VS AUS : तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला से बेंगलुरु किया गया शिफ्ट

नई दिल्ली :  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला तीसरा टेस्ट बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. इस मैच को अब बेंगलुरु शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. क्योंकि धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड का तैयार नहीं होना बताया जा रहा है. आउटफिल्ड पर गोल्फ के मैदान वाली घास लगाई गई थी.आउटफील्ड […]

Advertisement
IND VS AUS : तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला से बेंगलुरु किया गया शिफ्ट
  • February 12, 2023 9:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली :  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला तीसरा टेस्ट बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. इस मैच को अब बेंगलुरु शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. क्योंकि धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड का तैयार नहीं होना बताया जा रहा है. आउटफिल्ड पर गोल्फ के मैदान वाली घास लगाई गई थी.आउटफील्ड तैयार न होने के चलते इस मैच को अब बेंगलुरू में कराने का फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमों के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो चुकी है.इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एक मार्च से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन अब यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा.

स्टेडियम में नया लगाया गया ड्रेनेज सिस्टम

आप को बता दें कि धर्मशाला का क्रिकेट स्टेडियम धौलाधार की पहाड़ियों से घिरा हुआ है. ऐसे में यहां हर समय बारिश की आशंका रहती है.यहां बारिश से कई मैच रद्द भी हो चुके हैं. इसी के चलते हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इस स्टेडियम में नया ड्रेनेज सिस्टम लगवाया है.

नए ड्रेनेज सिस्टम के लिए धर्मशाला स्टेडियम में पिच को छोड़कर सारे आउटफील्ड की खुदाई की गई थी. उसके बाद यहां नए सिरे से आल्टफील्ड में घास लगाई गई थी. लेकिन यह घास पूरी तरह तैयार नहीं हो पाई है जिसके चलते यहां पर अंतरराष्ट्रीय मैच करवाने पर खिलाड़ी चोटिल हो सकते हैं. इन्ही ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए यहां से तीसरे मैच को बेंगलुरु शिफ्ट किया गया है.

भारत ने सीरीज में बनाई बढ़त

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले को भारत ने पारी और 132 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

आपको बता दें कि नागपुर टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पार्टी में सिर्फ 91 रनों पर ढेर कर दिया. इससे पहले भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई थी. ऐसे में मेजबान टीम को पहली पारी में 223 रनों की विशाल बढ़त मिली थी.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement