Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND VS SA: तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की पारी 223 पर सिमटी

IND VS SA: तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की पारी 223 पर सिमटी

Third test match  नई दिल्ली .  Third test match  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज केपटाउन में तीसरा टेस्ट मैच का मुकाबला खेला जा रहा है. सेंचुरियन, जोहानिसबर्ग के बाद केपटाउन में भी अफ्रीकी गेंदबाज़ो का शानदार प्रदर्शन देखें को मिला है. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए। […]

Advertisement
IND VS SA: तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की पारी 223 पर सिमटी
  • January 11, 2022 10:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Third test match 

नई दिल्ली .  Third test match  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज केपटाउन में तीसरा टेस्ट मैच का मुकाबला खेला जा रहा है. सेंचुरियन, जोहानिसबर्ग के बाद केपटाउन में भी अफ्रीकी गेंदबाज़ो का शानदार प्रदर्शन देखें को मिला है. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेली और मैच में 79 रन बनाए। वहीँ उनके साथ शानदार भूमिका निभाते हुए चेतेश्वर पुजारा ने भी 43 रनों की अहम पारी खेली।

वहीँ इसके बाद साउथ अफ्रीका ने अपने कप्तान डीन एल्गर का विकेट 5वें ही ओवर में गवा दिया। टीम की की ओर से एडेन मकरम और केशव महाराज अभी भी क्रीज पर टिके हुए है. दिन खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने एक विकेट पर 17 रन बना लिए है.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi: private offices closed, दिल्ली में कोरोना का कोहराम, DDMA ने दिए प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने के आदेश

Relief In Covid Cases घटी रफ्तार, कल से 11,660 कम नए मामले, करीब 70 हजार मरीज ठीक हुए

Advertisement