Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 आज, जानें प्लेइंग इलेवन, सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच रिपोर्ट

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 आज, जानें प्लेइंग इलेवन, सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 खेला जाना है. दोनों टीमें सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में आमने-सामने होंगी. भारतीय समय के मुताबिक यह मैच रात 8:30 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस 8 बजे होगा. चार मैचों की यह सीरीज भी बराबरी पर है. ऐसे में आज जीतने वाली टीम […]

Advertisement
  • November 13, 2024 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 खेला जाना है. दोनों टीमें सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में आमने-सामने होंगी. भारतीय समय के मुताबिक यह मैच रात 8:30 बजे शुरू होगा. मैच का टॉस 8 बजे होगा. चार मैचों की यह सीरीज भी बराबरी पर है. ऐसे में आज जीतने वाली टीम सीरीज हारने के खतरे से बच जाएगी.

सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच

भारतीय टीम ने सीरीज का पहला टी20 61 रन से जीता था. इसके बाद दूसरे टी20 में भी टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच गई, लेकिन अंत में गेराल्ड कोएत्जी और ट्रस्टन स्टब्स ने बाजी पलट दी और दक्षिण अफ्रीका को हारा हुआ मैच जिता दिया. ऐसे में सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच गई. सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच तेज गेंदबाजों के लिए उपयुक्त है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलता है. पिछले कुछ सालों में सेंचुरियन की पिच पर पहले से ज्यादा तेजी और उछाल देखने को मिला है. इस पिच पर तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये फर्स्ट मैच तो ओने साइडेड रहा, लेकिन दूसरे टी20 में कड़ी टक्कर देखने को मिली. आज का मैच भी रोमांच से भरपूर होगा.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह.

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, रियान रिकेल्टन, डेविड मिलर, केशव महाराज, मार्को यानसेन, एंडीले सिमेलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी और नकाबायोमज़ी पीटर.

Also read…

मां के साथ संबध में है बॉलीवुड का ये मशहूर अभिनेता, पवित्र रिश्ते को किया तार-तार

Advertisement