नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज खेला जाना है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस दौरे का हिस्सा नहीं है, लेकिन उनके द्वारा बनाया गया एक बड़ा रिकॉर्ड खतरे में है, जो आज टूट सकता है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 नवंबर यानी आज नेपियर के मैकलीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर भारत ये मैच जीतता है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगा। वहीं हारने पर श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर हो जाएगा। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के एक रिकॉर्ड पर सभी की नजरे हैं जो कि आज टूट सकता है।
बता दें कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। वो चोट के कारण बाहर है, वहीं आज उनका एक रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार औऱ युजवेंद्र चहल तोड़ सकते हैं। दरअसल कीवी टीम के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज है, जो आज टूट सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल औऱ भुवनेश्वर कुमार को अपने नाम करने का मौका होगा। कीवी टीम के खिलाफ क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट बुमराह के नाम है, जिन्होंने कुल 12 विकेट चटकाए हैं। वहीं चहल के नाम अभी 10 विकेट दर्ज है, अगर बात भुवनेश्वर की करें तो उन्होंने अभी तक 7 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। दोनों ही गेंदबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं अगर चहल 3 और भुवनेश्वर 4 विकेट चटकाते हैं तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हो जाएंगे।
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…