Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 आज, टूट सकता है बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 आज, टूट सकता है बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज खेला जाना है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस दौरे का हिस्सा नहीं है, लेकिन उनके द्वारा बनाया गया एक बड़ा रिकॉर्ड खतरे में है, जो आज टूट […]

Advertisement
jasprit bumrah
  • November 22, 2022 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज खेला जाना है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस दौरे का हिस्सा नहीं है, लेकिन उनके द्वारा बनाया गया एक बड़ा रिकॉर्ड खतरे में है, जो आज टूट सकता है।

श्रृंखला जीतना चाहेगी टीम इंडिया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 नवंबर यानी आज नेपियर के मैकलीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर भारत ये मैच जीतता है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगा। वहीं हारने पर श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर हो जाएगा। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के एक रिकॉर्ड पर सभी की नजरे हैं जो कि आज टूट सकता है।

बुमराह ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

बता दें कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। वो चोट के कारण बाहर है, वहीं आज उनका एक रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार औऱ युजवेंद्र चहल तोड़ सकते हैं। दरअसल कीवी टीम के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज है, जो आज टूट सकता है।

भुवी और चहल तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल औऱ भुवनेश्वर कुमार को अपने नाम करने का मौका होगा। कीवी टीम के खिलाफ क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट बुमराह के नाम है, जिन्होंने कुल 12 विकेट चटकाए हैं। वहीं चहल के नाम अभी 10 विकेट दर्ज है, अगर बात भुवनेश्वर की करें तो उन्होंने अभी तक 7 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। दोनों ही गेंदबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं अगर चहल 3 और भुवनेश्वर 4 विकेट चटकाते हैं तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हो जाएंगे।

Advertisement