Advertisement

IND vs NZ: कल खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, क्लीन स्वीप पर होगी भारत की नजर

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृखंला खेली जा रही है। वनडे सीरीज का शुरुआती दो मैच खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया ने जीत लिया और इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लिया है। अब इस श्रृखंला का आखिरी […]

Advertisement
IND vs NZ:  कल खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, क्लीन स्वीप पर होगी भारत की नजर
  • January 23, 2023 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृखंला खेली जा रही है। वनडे सीरीज का शुरुआती दो मैच खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया ने जीत लिया और इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लिया है। अब इस श्रृखंला का आखिरी मैच 24 जनवरी यानी कल खेला जाएगा। ऐसे में कप्तान रोहित की नजर इस श्रृखंला को क्लीन स्वीप करने पर होगा।

होल्कर स्टेडियम में होगा मुकाबला

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जनवरी यानी कल खेला जाएगा। ये मैच मध्य प्रदेश, इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा। मैच शुरु होने का समय दोपहर 1.30 बजे का है वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 1.00 बजे उछाला जाएगा। अगर भारत इस मैच को जीत जाता है तो कीवी टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर देगा। दरअसर भारतीय टीम ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 12 रनों से और दूसरे मैच में 8 विकेट से मात दी थी। ऐसे में टीम इंडिया के पास न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करके इतिहास रचने का अच्छा मौका है।

रोहित और विराट हो सकते हैं बाहर

इस मैच से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं मौजूदा एक्सपर्ट वसीम जाफर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को और पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक सलाह दी है। अगर दोनों स्टार खिलाड़ी वसीम जाफर की इस सलाह को मानते हैं तो वो आखिरी वनडे से बाहर हो सकते हैं।

Kapil Dev: कपिल देव की बड़ी भविष्यवाणी, भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में होगी अलग टीम

Hockey World Cup: भारत का सपना टूटा, क्रिकेट के बाद हॉकी में भी न्यूजीलैंड बन रहा बड़ा दुश्मन

Advertisement