नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीचा तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है और बराबरी पर खड़ी हैं। ऐसे में बाइलेट्रल सीरीज का निर्णय 22 मार्च को होने वाले अंतिम मुकाबले से निकलेगा। इस महत्वपूर्ण मैच के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव हो सकता है और कप्तान रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
वनडे सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का पत्ता कट सकता है। दरअसल पहले दो मुकबलों में गिल ने कुछ खास बल्लेबाजी नहीं की है। बता दें कि पहले वनडे में शुभमन के बल्ले से मात्र 20 रनों की पारी निकली थी, वहीं दूसरे मैच में वो गोल्डन डक पर आउट हुए। दोनों ही मैचों में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं, कि तीसरे वनडे से उनको बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
गौरतलब है कि अगर चेन्नई वनडे में शुभमन गिल प्लेइंग-11 से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन को खेलने का मौका दिया जा सकता है। दरअसल पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ईशान को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि ये 3 रन बनाकर सस्ते में चलते बने थे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर सकी और पूरी बल्लेबाजी टीम सिर्फ 26 ओवर का ही क्रिकेट खेल सकी। भारत ने स्कोर बोर्ड पर 117 रनों का छोटा स्कोर खड़ा किया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 118 रनों का छोटा लक्ष्य दिया। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने बिना कोई विकेट खोए मात्र 11 ओवर की बल्लेबाजी में ही 121 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया।
IND vs AUS: दूसरा वनडे बड़े अंतर से हारी टीम इंडिया, फैंस ने की इस प्लेयर के वापसी की मांग
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…