नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। जहां पर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें टीम इंडिया को नजदीकी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके कारण लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेशी क्रिकेट टीम इस सीरीज में […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। जहां पर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है। जिसमें टीम इंडिया को नजदीकी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके कारण लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेशी क्रिकेट टीम इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है औऱ इस श्रृंखला को पहले ही अपने नाम कर लिया है। ऐसे में तीसरा औऱ आखिरी मुकाबला बस औपचारिक मैच होगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। ये मैच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 11.30 बजे शुरु होगा और टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से आधा घंटे पहले यानी 11.00 बजे उछाला जाएगा।
बता दें कि इस सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला पहले ही खेला जा चुका है, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में भारतीय टीम 1 रन से और दूसरे वनडे मैच में टीम को 5 रनों से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में तीसरा वनडे मुकाबला बस औपचारिक मैच है। बांग्लादेश ने इस श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना कर तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया है।
गौरतलब है कि टीम टीम इंडिया को आज के मुकाबले के बाद बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। जो विश्व टेस्ट चैंपियन शिप के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है।