• होम
  • खेल
  • IND vs NZ: इन दो खिलाड़ियों की फॉर्म में हुई वापसी, तीसरे टी-20 में मिलकर चटकाए 8 विकेट

IND vs NZ: इन दो खिलाड़ियों की फॉर्म में हुई वापसी, तीसरे टी-20 में मिलकर चटकाए 8 विकेट

नई दिल्ली। टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड के बाद अपने पहले दौरे पर न्यूजीलैंड गई हुई है। यहां हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है। आखिरी टी-20 मुकबले में दो खतरनाक बॉलर्स की फॉर्म में वापसी हुई है, और इऩ दोनों […]

Arshdeep, Siraj
inkhbar News
  • November 23, 2022 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड के बाद अपने पहले दौरे पर न्यूजीलैंड गई हुई है। यहां हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है। आखिरी टी-20 मुकबले में दो खतरनाक बॉलर्स की फॉर्म में वापसी हुई है, और इऩ दोनों ने ही साथ में मिलकर 8 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं दौरे का हिस्सा

बता दें कि भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल चुकी है, वहीं अब इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस दौरे के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, वहीं युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टी-20 के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह औऱ मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहर बरसाते हुए 8 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

नेपियर के मैकलीन पार्क में हुआ मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृखंला का तीसरा और महत्वपूर्ण मुकाबला 22 नवंबर यानी कल नेपियर के मैकलीन पार्क स्टेडियम पार्क खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड पर 160 रन लगा दिए और टीम इंडिया को जीत के लिए 161 रनों का टारगेट दिया है।

अर्शदप-मोहम्मद ने की फॉर्म में वापसी

न्यूजीलैंड की तरफ से कॉनवे औऱ फीलिप्स ने अर्धशतक जड़े हैं। कॉनवे ने 49 गेंदों पर पांच चौके औऱ दो छक्के की मदद से 59 रन औऱ फीलिप्स ने 33 गेंदों पर 5 चौके औऱ तीन छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 54 रन बनाए हैं। अगर बात भारतीय गेंदबाजी की करें तो अर्शदीप सिंह औऱ मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट हासिल किए हैं और फॉर्म में शानदार वापसी की झलक दिखाई।

CSK: सीएसके से हुई बहुत बड़ी गलती, आईपीएल-2023 में पड़ेगा बहुत भारी!

Team India: ये खिलाड़ी विराट कोहली के लिए बना खतरा, नंबर 3 पर खेलने के लिए पेश की दावेदारी