नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत को अपने तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पर्थ की उछाल भरी पिच पर हुए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी मात दी।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले में तेज गेंदबाजों का बोलबाला था। इस मैच में कई स्टार प्लेयर ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। वहीं स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दो ऐसी बड़ी गलती की जिसके वजह से साउथ अफ्रीका को फायदा पहुंचा और टीम इंडिया को 5 विकेट से बड़े हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि पूर्व कप्तान विराट कोहली दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने सबको हैरान करते हुए एक आसान सा कैच टपका दिया। दरअसल रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर वो एडेन मार्कराम का आसान सा कैच टपका दिए। मार्करम बॉल को मिडविकेट के ऊपर से मारना चाह रहे थे लेकिन बल्ले से अच्छा संपर्क नहीं होने की वजह से बॉल बाउंड्री पर खड़े विराट कोहली के पास पहुंच गई और उन्होंने एक आसान सा कैच टपका दिया। एडेन मार्करम ने 52 रनों की मैज जिताउ अर्धशतकीय पारी खेली।
इसके अलावा टीम इंडिया का पांचवा ओवर डालने मोहम्मद शमी आए। पांचवी गेंद पर एडेन मार्कराम ने बड़ा स्ट्रोक खेलने की चाह में शॉट लगाया। लेकिन गेंद सीधे कप्तान रोहित शर्मा के पास गई और उन्होंने मार्कराम को रन आउट करने का एक आसान सा मौका गंवा दिया। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खराब फील्डिंग की वजह से भारतीय टीम की लगातार आलोचना हो रही है।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद गुस्से में कप्तान रोहित, दिया ये बड़ा बयान
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…