नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है, टी-20 फॉर्मेंट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी, वहीं भारत को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। क्रिकेट जगत में दो ऐसे दिग्गज हैं जिन्होंने अब तक सारे टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है, लेकिन 2022 टूर्नामेंट में वो हिस्सा नहीं लेंगे। ये दोनों ही प्लेयर्स टी-20 से संन्याल ले चुके हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने सभी टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है, इसके साथ ही उनकी टीम वेस्टइंडीज (West Indies) दो बार वर्ल्ड चैपिंयन भी रही हैं। इन्होंने अब तक कुल 29 टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं। जिसमें ब्रावो ने 24 की औसत से कुल 504 रन पीटे हैं, वहीं इस दौरान उन्होंने 25 की गेंदबाजी औसत से 25 विकेट भी चटकाए हैं। लेकिन इस बार वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे, उन्होंने क्रिकेट जगत से संन्यास ले लिया है।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने भी अब तक सारे टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लिया है। उन्होंने अब तक कुल 28 मैच खेले हैं, जिसमें कुल 307 रन बनाए हैं। मुशफिकुर ने हाल ही में एशिया कप 2022 में खराब प्रदर्शन के कारण टी-20 से संन्यास की घोषणा कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरु होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के पहले BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने टीम इंडिया के नई जर्सी का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई (BCCI) के ट्वीटर हैंडल से भारत के पुरूष क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का एक साथ फोटो शेयर किया है। ये दोनों ही स्टार प्लेयर्स नई जर्सी में दिखाई दे रहे हैं।
T-20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने लांच की नई जर्सी, नए कलेवर में दिखेंगे भारतीय खिलाड़ी
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…