Advertisement
  • होम
  • खेल
  • फिक्सिंग के चलते दक्षिण अफ्रीका के ये तीन खिलाड़ी गए जेल, जानें पूरी कहानी

फिक्सिंग के चलते दक्षिण अफ्रीका के ये तीन खिलाड़ी गए जेल, जानें पूरी कहानी

मैच फिक्सिंग के चलते 3 दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें लोनवाबो सोतसोबे का भी नाम शामिल है

Advertisement
South African Player
  • December 1, 2024 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : मैच फिक्सिंग के चलते 3 दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें लोनवाबो सोतसोबे का भी नाम शामिल है, जिन्होंने 89 अंतरराष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले हैं. उन्हें भ्रष्ट गतिविधियों की रोकथाम वाले कानून के तहत आरोपी पाया गया है. 9 साल पुराना है यह मामला जब रैम स्लैम चैलेंज 2015 में कुल 7 क्रिकेटरों पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था.

निलंबित हुए खिलाड़ी

बता दें गिरफ्तार हुए इन तीन क्रिकेटरों के नाम लोनवाबो सोतसोबे, थामी सोलेकिले, एथी म्बालाटी है. डोमेस्टिक टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग करने के वजे से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने तीनों खिलाड़ियों पर बैन लगा दिया था. 2015 में हुए उसी टूर्नामेंट के दौरान गुलाम बोदी, जीन साइम्स और प्यूमी मात्शिक्वे भी चर्चा का विषय बने हुए थे. गुलाम बोदी फिक्सिंग के मामले में जेल काट चुके हैं, दूसरी ओर जीन और प्यूमी को दोषी पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया था. इस बीच सोतसोबे, सोलेकिले, म्बालाटी का मामला फरवरी 2025 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

पीटरसन का करियर हुआ समाप्त

मैच फिक्सिंग के मामले में एक सातवां खिलाड़ी भी शामिल था, जिसका नाम अल्वीरो पीटरसन है. पीटरसन एक समय में दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहते थे. जब यह मैच फिक्सिंग का मामला उछला तो उनपर दो साल का बैन लगा दिया गया. इन आरोपों ने पीटरसन का करियर इस तरह समाप्त कर दिया कि 2015 के बाद उनकी अफ्रीकी टीम में वापसी नहीं हो सकी है.

इनमें से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सोतसोबे ने अपने इंटरनेशनल करियर में 121 विकेट लिए थे, इसके अलावा फर्स्ट-क्लास करियर में भी उन्होंने 201 विकेट निकाले थे. सोलेकिले ने भी दक्षिण अफ्रीका के लिए 3 टेस्ट मैच खेला था, जिनमें वो मात्र 47 रन ही बना सके. दूसरी ओर दायें हाथ के तेज गेंदबाज म्बालाटी इंटरनेशनल डेब्यू नहीं कर सके थे, लेकिन फर्स्ट-क्लास करियर में 364 विकेट अपने नाम किए थे. बता दें कि सोतसोबे ने अपने करियर में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे नामी और शानदार भारतीय बल्लेबाजों को भी आउट किया था.

Read Also : जो रुट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड, दंग रह गया वर्ल्ड क्रिकेट

Advertisement