Team India: भारत के इन तीन खिलाड़ियों को टी-20 से लेना चाहिए संन्यास, दिग्गज के बयान ने सबको चौंकाया

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। आईसीसी ट्रॉफी गंवाने के बाद से भारतीय टीम को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने एक बयान दिया है जिसने सबको चौका […]

Advertisement
Team India: भारत के इन तीन खिलाड़ियों को टी-20 से लेना चाहिए संन्यास, दिग्गज के बयान ने सबको चौंकाया

SAURABH CHATURVEDI

  • November 15, 2022 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। आईसीसी ट्रॉफी गंवाने के बाद से भारतीय टीम को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने एक बयान दिया है जिसने सबको चौका कर रख दिया है।

रोहित, अश्विन औऱ कार्तिक को छोड़ना चाहिए टी20

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के तीन प्लेयर्स को टी-20 से संन्यास लेने की बात कही है। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टी-20 क्रिकेट को छोड़ने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इन तीनों को युवाओं को आगे लाने के लिए मदद करनी चाहिए।

भारतीय टीम का बहुत निराशाजनक प्रदर्शन

मोंटी पनेसर ने कहा कि, ‘ मुझे लगता है भारतीय टीम से कुछ बड़े खिलाड़ियों को संन्यास ले लेना चाहिए। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ ये मुकाबला एकतरफा रहा। हेल्स और बटलर के सामने भारतीय गेंदबाज काफी कमजोर साबित हुए। ‘

आईसीसी ने जारी किया वर्ल्ड कप प्लेइंग 11

आईसीसी द्वारा जारी किए गए प्लेइंग-11 में भारत और पाकिस्तान के दो-दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। लेकिन टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी को 12वें प्लेयर के रूप में चुना गया है। पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को इसमें जगह दी गई है। जबकि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम के 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।

Advertisement