10 दिसंबर 2021, नई दिल्ली. प्रो-टेनिस लीग ( Pro Tennis League 2021 ) का तीसरा सीजन 21 दिसंबर 2021 से डीएलटीए काम्प्लेक्स आर के खन्ना टेनिस अकादमी नई दिल्ली में शुरू हो रहा है | 2018 और 2019 के सफल सीजन के लगभग 2 वर्ष बाद यह सीजन वापस आ रहा है |
प्रो-टेनिस लीग 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगी जिसमें कुल 8 टीमें इसका हिस्सा होंगी | ये टीमें 2 ग्रुप में विभाजित है जिनमें 4 खिलाड़ी रहेंगे और लीग में कुल 5 वर्ग शामिल होंगे – प्रो-1, प्रो- 2, नेक्स्ट जेनेरेशन, महिला, और एक्स – प्रो |
प्रो-टेनिस लीग में खेलने के लिए 40 खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी | यह 11 दिसंबर को हयात रिजेंसी गुडगांव में आयोजित होगी जहाँ 8 टीमों के मालिक भी मौजूद रहेंगे |
प्रो-टेनिस लीग का पहला चरण रोड टू पीटीएल 4 और 5 दिसंबर को हुआ था उसके विजेता 21 वर्षीय शिवांक भट्टनागर और उप- विजेता मनन सिंह पीटीएल नीलामी का हिस्सा रहेंगे | दोनों ही खिलाड़ियों ने रोड टू पीटीएल में अपना शानदार खेल दिखाया था ऐसे में दोनों के ऊपर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है |
प्रो-टेनिस लीग 2021 की नीलामी में कई बड़े नाम अपनी प्रतिभा से दावेदारी पेश करते दिखेंगे जिनमें यूकि भांबरी सहित रामकुमार रामनाथन, अमन दहिया, करण सिंह, प्रेरणा भांबरी और रिया सचदेव जैसे नामचीन खिलाडी शामिल होंगे |
यूकी भांबरी ने 2009 में जूनियर आस्ट्रेलिया ओपन चैंपियनशिप जीता था | ये पहले भारतीय जूनियर खिलाड़ी थे जिन्होंने आस्ट्रेलिया ओपन टाइटल जीता था | और ये चौथे भारतीय भी बने थे जिन्होंने जूनियर ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप टाइटल अपने नाम किया था | इन्होंने डेविस कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है |
रामकुमार रामनाथन वर्तमान में भारत के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी है, इन्होंने हाल ही में एटीपी चैलेंजर्स सिंगल टाइटल भी जीता है | ऐसे में टीम के मालिक इन्हें खरीदने के लिए उत्सुक रहेंगे |
अर्जुन काढे एटीपी चैलेंजर्स डबल में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे जिसमें उनके साथी रामकुमार रामनाथन थे | ये एटीपी टूर के सक्रिय खिलाड़ी है |
साकेत मायनेनी ने यू.एस ओपन 2016 में भाग लिया था, ये भी एटीपी टूर के सक्रिय खिलाड़ी है इन्होंने 2 एटीपी सिंगल और 8 एटीपी डबल टाइटल अपने नाम किया है |
नीतिन पुरुष सिंगल फेनेस्टा नेशनल ओपन 2021 के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे | ये आईटीएफ मेन्स टूर के सक्रिय खिलाड़ी है |
करण सिंह ने आईटीएफ मेन्स के बहुत सारे टूर्नामेंट में भाग लिया है और ये आईटीएफ ग्रेड 4 डबल के विजेता भी रहे हैं |
अमन दहिया ने 8 आईटीएफ जूनियर सिंगल टाइटल अपने नाम किए हैं और बहुत सारे राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट भी अपने नाम किए हैं |
निशांत ने आईटीएफ ग्रेड 2 सिंगल टाइटल जीता है और 2021 में आईटीएफ ग्रेड 4 टूर्नामेंट के रनर अप रहे हैं |
प्रेरणा बंबारी ने बहुत बार फेनेस्टा ओपन वुमन सिंगल अपने नाम किया है, इन्होंने 5 बार आईटीएफ वुमन सिंगल और 2 बार आईटीएफ वुमन डबल अपने नाम किया है |
सांई समिठा ने 2021 के फेनेस्टा वुमन के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी और इन्होंने 1 बार आईटीएफ वुमन डबल जीता है |
इन सारे खिलाड़ियों पर प्रो-टेनिस लीग के टीम के मालिकों की नज़र रहेगी और ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन से खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा रहेंगे |
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं। कुछ सब्जियां…
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाए…
राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…