Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Tennis League 2021: प्रो-टेनिस लीग 2021 की नीलामी में अपनी मजबूती दिखाते दिखेंगे टेनिस खिलाड़ी

Pro Tennis League 2021: प्रो-टेनिस लीग 2021 की नीलामी में अपनी मजबूती दिखाते दिखेंगे टेनिस खिलाड़ी

10 दिसंबर 2021, नई दिल्ली. प्रो-टेनिस लीग ( Pro Tennis League 2021 ) का तीसरा सीजन 21 दिसंबर 2021 से डीएलटीए काम्प्लेक्स आर के खन्ना टेनिस अकादमी नई दिल्ली में शुरू हो रहा है | 2018 और 2019 के सफल सीजन के लगभग 2 वर्ष बाद यह सीजन वापस आ रहा है | प्रो-टेनिस लीग 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा […]

Advertisement
Pro Tennis League 2021
  • December 10, 2021 7:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

10 दिसंबर 2021, नई दिल्ली. प्रो-टेनिस लीग ( Pro Tennis League 2021 ) का तीसरा सीजन 21 दिसंबर 2021 से डीएलटीए काम्प्लेक्स आर के खन्ना टेनिस अकादमी नई दिल्ली में शुरू हो रहा है | 2018 और 2019 के सफल सीजन के लगभग 2 वर्ष बाद यह सीजन वापस आ रहा है |

प्रो-टेनिस लीग 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा जिसमें  कुल 8 टीमें भाग लेंगीं | ये टीमें 2 ग्रुप में विभाजित है जिनमें 4 खिलाड़ी रहेंगे और लीग में कुल 5 वर्ग शामिल होंगे – प्रो-1, प्रो- 2,  नेक्स्ट जेनेरेशन, महिला, और एक्स – प्रो |

प्रो-टेनिस लीग में खेलने के लिए 40 खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी | यह 11 दिसंबर गुड़गांव में आयोजित होगी जहाँ 8 टीमों के मालिक भी मौजूद रहेंगे |

प्रो-टेनिस लीग का पहला चरण रोड टू पीटीएल 4 और 5 दिसंबर को हुआ था उसके विजेता 21 वर्षीय शिवांक भट्टनागर और उप- विजेता  मनन सिंह पीटीएल नीलामी का हिस्सा रहेंगे | दोनों ही खिलाड़ियों ने रोड टू पीटीएल में अपना शानदार खेल दिखाया था ऐसे में दोनों के ऊपर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है |

प्रो-टेनिस लीग 2021 ( Pro Tennis League 2021 ) की नीलामी में कई बड़े नाम अपनी दावेदारी पेश करते दिखेंगे जिनमें  युकि भांबरी, रामकुमार रामनाथन, अमन दहिया, करण सिंह, प्रेरणा भांबरी और रिया सचदेव जैसे नामचीन खिलाडी शामिल होंगे |

 प्रोटेनिस लीग 2021 की नीलामी में इन पर रहेगी नज़र


  1. युकी भांबरी

यूकी भांबरी ने 2009 में जूनियर आस्ट्रेलिया ओपन चैंपियनशिप जीता था | ये पहले भारतीय जूनियर खिलाड़ी थे जिन्होंने आस्ट्रेलिया ओपन टाइटल जीता था और ये चौथे भारतीय भी बने थे जिन्होंने जूनियर ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप टाइटल अपने नाम किया था | इन्होंने डेविस कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है |


  1. रामकुमार रामनाथन

रामकुमार रामनाथन वर्तमान में भारत के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी है, इन्होंने हाल ही में एटीपी चैलेंजर्स सिंगल टाइटल भी जीता है | ऐसे में टीम के मालिक इन्हें खरीदने के लिए उत्सुक रहेंगे |


  1. अर्जुन काधे

अर्जुन काधे एटीपी चैलेंजर्स डबल में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे जिसमें उनके साथी रामकुमार रामनाथन थे | ये एटीपी टूर के सक्रिय खिलाड़ी हैं |


  1. साकेत मायनेनी

साकेत मायनेनी ने यू.एस ओपन 2016 में भाग लिया था, ये भी एटीपी टूर के सक्रिय खिलाड़ी है इन्होंने 2 एटीपी सिंगल और 8 एटीपी डबल टाइटल अपने नाम किया है |


  1. नितिन कुमार सिन्हा

नितिन पुरुष सिंगल फेनेस्टा नेशनल ओपन 2021 के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे | ये आईटीएफ मेन्स टूर के सक्रिय खिलाड़ी है |


  1. करण सिंह

करण सिंह ने आईटीएफ मेंस के कई टूर्नामेंट में भाग लिया है और ये आईटीएफ ग्रेड 4 डबल के विजेता भी रहे हैं |


  1. अमन दहिया

अमन दहिया ने 8 आईटीएफ जूनियर सिंगल टाइटल अपने नाम किये हैं और बहुत सारे राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट भी अपने नाम किये हैं |


  1. निशांत दबास

निशांत ने आईटीएफ ग्रेड 2 सिंगल टाइटल जीता है और 2021 में आईटीएफ ग्रेड 4 टूर्नामेंट के रनर अप रहे हैं |


  1. प्रेरणा भांबरी

प्रेरणा बंबारी ने बहुत बार फेनेस्टा ओपन वुमन सिंगल अपने नाम किया है, इन्होंने 5 बार आईटीएफ वुमन सिंगल और 2 बार आईटीएफ वुमन डबल अपने नाम किया है |


  1. सांई समिठा

सांई समिठा ने 2021 के फेनेस्टा वुमन के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी और इन्होंने 1 बार आईटीएफ वुमन डबल जीता है |

इन सारे खिलाड़ियों पर प्रो-टेनिस लीग के टीम मालिकों की नज़र रहेगी और ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा होगा |

 

यह भी पढ़ें:

CDS Gen Bipin Rawat’s Last Rites Live Updates: पंचतत्वों में विलीन हुए जनरल रावत, 17 तोपों की दी गई सलामी

Tags

Advertisement