World Cup 2023: वेस्टइंडीज की हार से इन टीमों को फायदा, खेल सकते हैं वर्ल्ड कप

नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के कारण ही दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर कई टीमों को फायदा पहुंचा है.

श्रीलंका, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड को फायदा

बता दें कि वेस्टइंडीज के बाहर होते ही चार टीमें वर्ल्ड कप खेलने की दावेदार बन गई है. अक्टूबर, नवंबर में होने वाले 50 ओवर के सबसे बड़े टू्र्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप में दो टीमों को क्वालीफाई होना है. इस रेस में वेस्टइंडीज बाहर हो गई है. वहीं श्रीलंका, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड इस रेस में बने हुए है. ऐसे में वेस्टइंडीज के बाहर होने पर इन टीमों को फायदा पहुंचा है.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने रोहित शर्मा को पछाड़ा

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मुकाबले को कंगारू टीम ने जीत लिया है. वहीं अब दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाया था. उन्होंने 184 गेंदों पर 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी की बदौलत उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.

विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक

गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया है. दरअसर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम 43 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के मौजूदा टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम 44 शतक हो गया है. इस मामले में विराट कोहली नंबर 1 पर काबिज हैं, जिनके नाम 75 अंतर्राष्ट्रीय शतक शामिल है. वहीं दूसरे नंबर जो रूट, जिनके नाम 46 शतक है.

Tags

cricket world cup 2023inkhabarnetherlandsODI World Cupodi world cup 2023 schedule dateodi world cup scheduleScotlandsri lankastar sportsWorld Cup 2023world cup cricketworld cup cricket 2023world cup cricket 2023 scheduleworld cup qualifierworld cup qualifier scheduleWorld Cup Qualifiersworld cup qualifiers 2023world cup qualifiers 2023 scheduleworld cup qualifiers scheduleworld cup schedule cricketworld cup schedule indiazimbabwe
विज्ञापन