नई दिल्ली। टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज आज श्रीलंका बनाम नामीबिया मुकाबले से हो गया है। वहीं भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिंद्वदी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली तीन टीमों के पास मैच विनर्स खिलाड़ियों की भरमार है, जो ट्रॉफी जीतने की […]
नई दिल्ली। टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज आज श्रीलंका बनाम नामीबिया मुकाबले से हो गया है। वहीं भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिंद्वदी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली तीन टीमों के पास मैच विनर्स खिलाड़ियों की भरमार है, जो ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार हैं।
क्रिकेट का टी-20 फॉर्मेट हमेशा से ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता रहा है। ये क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में से सबसे छोटा फॉर्मेट है। जब मैदान पर खिलाड़ियों द्वारा लंबे-लंबे स्ट्रोक लगाए जाते हैं तो दर्शक बहुत रोमांचित होते हैं। टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानि वर्ल्ड कप का सबसे ज्यादा बार विनर वेस्टइंडीज रह चुका है। कैरिबियाई खिलाड़ी दो बार वर्ल्ड कप विजेता बन चुके हैं। इसके अलावा भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया भी एक-एक बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।
बता दें कि टी-20 क्रिकेट में कोई भी टीम किसी को हरा सकती है। लेकिन भारत, ऑस्ट्रेलिया औऱ इंग्लैंड ऐसी क्रिकेट टीमें हैं जो वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार हैं। टी-20 वर्ल्ड कप का ये 8वां सीजन काफी रोमांचक रहने वाला है। इस टूर्नामेंट का आयोजन आज से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में होगा। इस मुकाबले में कु 45 मैच खेले जाने हैं।
गौरतलब है कि इस बार वर्ल्ड कप में भारत के कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी गई है। टीम इंडिया ने अपना एक मात्र टी-20 वर्ल्ड कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। लेकिन इस बार रोहित ये कमाल कर सकते है, टीम की बल्लेबाजी क्रम दुनिया की सबसे मजबूत बैटिंग ऑर्डर मानी जा रही है। इस लिहाज से इस बार वर्ल्ड की ट्रॉफी भारत के नाम हो सकती है।
SRI vs NAM: श्रीलंका बनाम नामीबिया क्वालीफायर मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11