नई दिल्ली। सारी दुनिया की नजर इस समय 27 अगस्त से शुरू होने वाली एशिया कप पर टीकी हुई है। भारत इस बड़े टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, हाल ही में भारत ने कई विदेशी दौरो को पूरा किया है और साथ ही शानदार जीत हासिल की है। भारत ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को उसके घर में मात दिया है। वहीं तीन खतरनाक खिलाड़ी भारत को एशिया कप दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि टीम को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है।
भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन ओपनर रोहित शर्मा ही इस वक्त टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं। रोहित अक्सर पारी की शुरुआत करते हैं और उनकी फॉर्म टीम के लिए हमेशा ही बहुत महत्वपूर्ण रहती है। यूएई में होने वाले आगामी एशिया कप में भी हिटमैन से बड़ी पारियों की उम्मीद रहने वाली हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भले ही पिछले कुछ समय से फॉर्म में ना हो लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि ये खिलाड़ी बड़े मुकाबलो का खिलाड़ी है। खासकर चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ तो कोहली का बल्ला खूब बोलता है। इस बड़े टूर्नामेंट में फिर विराट से कमाल की वापसी की उम्मीद रहेगी।
इस बार एशिया कप की ट्रॉफी अगर 8वीं बार भारतीय टीम को जीतना है तो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कुछ कमाल जरूर दिखाना होगा। मौजूदा समय में हार्दिक टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं। गेंद और बल्ले से अपने दम पर हार्दिक मैच का नतीज टीम के पक्ष में करने में माहिर हैं। इसके अलावा मध्य के ओवरो में हार्दिक की तगड़े शॉट लगाने की क्षमता पूरी दुनिया को पता है।
IND vs PAK: 28 अगस्त को खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला, ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के साथ ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, गेंदबाजों की उड़ाता है धज्जियां
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…