नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में बड़े उलेटफेर देखने को मिले हैं, जहां एक ओर डिफेंडिग चैंपियन पहले चरण में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी, वहीं दूसरी तरफ अपना शुरुआती दो मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंच गया। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप में […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में बड़े उलेटफेर देखने को मिले हैं, जहां एक ओर डिफेंडिग चैंपियन पहले चरण में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी, वहीं दूसरी तरफ अपना शुरुआती दो मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंच गया। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप में कई बड़े-बड़े छक्के देखने को मिलते हैं। आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्का लगाया है।
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा का नाम रहा। उन्होंने सबको चौंकाते हुए इस वर्ल्ड कप 2022 में कुल 11 छक्के लगाए हैं। इसके लिए रजा ने 8 मैचों का सहारा लिया।
सबसे ज्यादा सिक्स मारने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का नाम दर्ज है। इन्होंने 6 मैच में कुल 10 छक्के जड़े हैं। रोचक बात ये रही की हेल्स ने 7 छक्का सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ जड़ा था।
बल्लेबाजों की इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के कुसल मेंडिस का नाम आता है। जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में 8 मुकाबले खेलते हुए कुल 10 छक्के जड़े हैं।
मेजबान ऑस्ट्रेलिया का इकलौता प्लेयर इस पॉवरहिटरों के लिस्ट में शामिल है। मार्कस स्टोनिस ने 4 मैचों में कुल 9 छक्के जड़े हैं।
लंबे-लंबे छक्के मारने के इस खास लिस्ट में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है। वो इकलौते बल्लेबाज हैं जो इन पांच बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के 6 मैचों में कुल 9 छक्के जड़े हैं। इसी के साथ वो इस वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
IPL आने की वजह से भारत नहीं जीता टी-20 वर्ल्ड कप- शोएब मलिक
Sachin Tendulkar: सचिन ने बताया भारत क्यों हारी सेमीफाइनल मुकाबला