Advertisement

T-20 World Cup: अपना पहला विश्व कप खेल सकते हैं ये भारतीय खिलाड़ी, जानिए चयनकर्ता किसको देंगे मौका

नई दिल्ली। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के तरफ से कुछ युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है। दरअसल क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन आज होने वाला है। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते है जो किसी भी समय […]

Advertisement
T-20 World Cup: अपना पहला विश्व कप खेल सकते हैं ये भारतीय खिलाड़ी, जानिए चयनकर्ता किसको देंगे मौका
  • September 12, 2022 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के तरफ से कुछ युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है। दरअसल क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन आज होने वाला है। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते है जो किसी भी समय मैच को भारत के पक्ष में करने में माहिर हैं। टीम स्क्वॉड में पहले से ही अनुभवी क्रिकेटरों का जगह पक्की है जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं।

हर्षल पटेल

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को पहली बार मौका दिया जा सकता है। ये गेंदबाज शुरुआत और आखिरी के ओवरों में बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी के लिए पहचाना जाता हैं। ये गेंदबाज अपनी गति में लगातार मिश्रण करता हैं और अलग-अलग वैरिएशन से गेंद को फेंकने में माहिर हैं, जो विरोधी बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित होता है। इस गेंदबाज का टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना तय माना जा रहा है।

संजू सैमसन

आगे होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। ये स्टार खिलाड़ी ओपनर, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर तीनों ही रोल में फिट बैठता हैं। संजू सैमसन जिस तरह से लंबे-लंबे छक्के मारते हैं, वैसी काबिलियत बहुत कम खिलाड़ियों के पास होती है। ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर संजू सैमसन और भी बेहतर साबित हो सकते हैं, क्योंकि उछाल भरी पिचों पर संजू सैमसन की बल्लेबाजी और भी खतरनाक हो जाती है।

अर्शदीप सिंह

क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी चुना जा सकता है। अर्शदीप सिंह की गेंदाबाजी में बहुत ही तेजी से सुधार हो रहा हैं। ये डेथ ओवरों के माहिर गेंदबाज हैं, ऑस्ट्रेलिया की पिचों को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम में अर्शदीप सिंह की जगह बनती है। यह गेंदबाज बदल-बदल कर वाइड यॉर्कर फेंकने में माहिर हैं, जो उन्हें मैच के अंतिम ओवर में और भी ज्यदा खतरनाक गेंदबाज बनाती है।

दीपक हुड्डा

भारतीय युवा क्रिकेटर दीपक हुड्डा को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है। ये खिलाड़ी मध्यक्रम के बहुत खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार हैं। दीपक हुड्डा को जरूरत के हिसाब से ओपनिंग भी कराया जा सकता हैं। बता दें कि इन्होंने इस साल जून में आयरलैंड के खिलाफ एक टी-20 शतक भी जड़ा था। दीपक हुड्डा बल्लेबाज के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज भी हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल के कारण क्रिकेट इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में यह खिलाड़ी उनकी कमी को पूरा कर सकते हैं।

Asia Cup: ये पांच बल्लेबाज रहे एशिया कप 2022 के टॉप स्कोरर, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

Asia Cup Final: एशिया का नया सिरताज बना श्रीलंका, फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से दी करारी शिकस्त

Advertisement