Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs SA: भारत के हार की वजह बने ये भारतीय खिलाड़ी, प्लेइंग-11 से हो सकते हैं बाहर

IND vs SA: भारत के हार की वजह बने ये भारतीय खिलाड़ी, प्लेइंग-11 से हो सकते हैं बाहर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। पर्थ में खेले गए भारत बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। तीन भारतीय खिलाड़ी इस हार के बड़े कारण बने जो अगले मुकाबले से बाहर हो सकते […]

Advertisement
kl rahul
  • October 31, 2022 8:27 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। पर्थ में खेले गए भारत बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। तीन भारतीय खिलाड़ी इस हार के बड़े कारण बने जो अगले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।

9 रन बना कर आउट हुए केएल

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं। तीनों ही मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा है। वो बड़ी पारी को खेलने में लगातार नाकाम साबित हो रहे हैं। पर्थ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए।

खामोश रहा कार्तिक का बल्ला

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की ही तरह अनुभवी दिनेश कार्तिक का बल्ला भी इस टूर्नामेंट में खामोश रहा। कप्तान रोहित ने ऋषभ पंत की जगह कार्तिक को प्लेइंग में शामिल किया था, लेकिन वो अपनी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए औऱ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए। ऐसे में उनको अगले मुकाबले में टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

बिना खाता खोल आउट हुए हुड्डा

भारत के तीसरे मुकाबले में अक्षर पटेल की जगह युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा को खेलने का मौका मिला था लेकिन वो भुना नहीं पाए। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया। हुड्डा बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटें इसके अलावा रोहित शर्मा ने उनसे गेंदबाजी भी नहीं करवाई।

कप्तान रोहित ने दिया बड़ा बयान

साउथ अफ्रीका से मिली करारी हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने मुकाबला गंवाने के बाद कहा कि, ” हमें ऐसी उम्मीद थी की पिच में कुछ होगा, हमें पता था कि ये तेज गेंदबाजों के मुफीद रहेगी। यहां पर लक्ष्य का पीछा करना इतना आसान नहीं होगा। हमारे बल्लेबाजों ने थोड़े कम रन बनाए इसके बावजूद हमने अच्छी लड़ाई लड़ी। लेकिन आज साउथ अफ्रीका ने बेहतर खेला। ”

Advertisement