नई दिल्ली: 2 जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार विश्व कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से कर रहे हैं. विश्व कप में इस बार 16 टीमों के बजाय 20 टीमें हिस्से ले रही हैं. जिनमें नेपाल, युगांडा, कनाडा, यूएसए, […]
नई दिल्ली: 2 जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार विश्व कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से कर रहे हैं. विश्व कप में इस बार 16 टीमों के बजाय 20 टीमें हिस्से ले रही हैं. जिनमें नेपाल, युगांडा, कनाडा, यूएसए, नामीबिया और ओमान जैसी कमजोर टीमें भी हैं. कमजोर टीमों के विश्वकप में आने से कई रिकॉर्ड ऐसे हैं जो टूटने की कगार पर आ गए हैं. आइए जानते हैं विश्व कप में अब तक बने 5 ऐसे रिकॉर्ड जो विश्व कप 2024 में टूट सकते हैं….
विश्व कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम है. विश्व कप में उन्होंने कुल 111 चौके लगाए हैं. उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के विराट कोहली सबसे करीब हैं. विराट कोहली ने विश्व कप में 103 चौकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं. यदि इस बार विराट कोहली 9 चौके लगा देते हैं तो ये कीर्तिमान भी उन्हीं के नाम हो जाएगा. विराट कोहली ने आईपीएल में जो फॉर्म दिखाई है उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि ये रिकॉर्ड टूटने से अब ज्यादा दूर नहीं है.
टी20 विश्व कप में सबसे तेज शतक लगानें का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है. क्रिस गेल ने यह रिकॉर्ड साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था. उन्होंने अपने शतक को पूरा करने के लिए मात्र 47 गेंदें खेली थी. अब खिलाड़ियों के पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का सबसे अच्छा मौका है. क्योंकि इसबार नेपाल, युगांडा, कनाडा, यूएसए, नामीबिया और ओमान जैसी कमजोर टीमें भी खेल रही हैं.
टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा कैच लपकनें का रिकॉर्ड हमारे 360 खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के नाम है. एबी ने विश्वकप में सबसे ज्यादा 23 कैच पकड़े हैं. एबी के रिकॉर्ड तोड़ने के सबसे करीब डेविड वार्नर हैं. जिन्होंने अब तक कुल 21 कैच पकड़े हैं. यदि वो इस विश्व कप में 3 कैच पकड़ते हैं तो ये रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं, उन्होंने साल 2014 में यह रिकॉर्ड अपनें नाम किया था. विराट कोहली ने उस सीजन में 6 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 319 रन बनाए थे. पहली विश्व कप में 20 टीमें खेल रही हैं. तो सभी खिलाड़ियों को ज्यादा खेलने को मिलेंगे. जिससे लग रहा है कि ये रिकॉर्ड भी इस बार टूटेगा. जिस फॉर्म में विराट कोहली चल रहे हैं तो हो सकता है कि वो ही अपने रिकॉर्ड को तोड़ दें.
यदि ऑस्ट्रेलिया टीम टी20 विश्व कप 2024 जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 की टेस्ट चैम्पियनशिप औऱ वनडे विश्व कप जीत चुकी है यदि वह टी20 विश्व कप भी जीत जाती है तो ये रिकॉर्ड कंगारू टीम के नाम हो जाएगा.
आजम खान का खराब प्रदर्शन जारी, शून्य पर हुए आउट, लोगों ने सेलेक्शन पर उठाए सवाल