Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli: इन पांच बल्लेबाजों ने टी-20 वर्ल्ड कप में मचाया गदर, कोहली ने पीटा सबसे ज्यादा रन

Virat Kohli: इन पांच बल्लेबाजों ने टी-20 वर्ल्ड कप में मचाया गदर, कोहली ने पीटा सबसे ज्यादा रन

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 के सारे मुकाबले खेले जा चुके हैं। क्रिकेट प्रेमियों को अब तक इस टूर्नामेंट में कई बड़ी पारियां देखने को मिली हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज है। इनके अलावा एक और […]

Advertisement
Virat Kohli: इन पांच बल्लेबाजों ने टी-20 वर्ल्ड कप में मचाया गदर, कोहली ने पीटा सबसे ज्यादा रन
  • November 7, 2022 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 के सारे मुकाबले खेले जा चुके हैं। क्रिकेट प्रेमियों को अब तक इस टूर्नामेंट में कई बड़ी पारियां देखने को मिली हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज है। इनके अलावा एक और भारतीय खिलाड़ी टॉप 5 में शामिल है जो इस बड़े टूर्नामेंट के हाई स्कोरर हैं।

1- विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं। लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली का बल्ला हमेशा की तरह बड़े टूर्नामेंट में गरजा। उन्होंने पांच मुकाबलों में 123 की शानदार औसत से कुल 246 रन पीटे हैं।

2- मैक्स ओ डॉड

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नीदरलैंड के स्टार बल्लेबाज मैक्स ओ डॉड का नाम आता है, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। डॉड ने 8 मैचों में 34.57 की औसत से कुल 242 रन बनाए हैं।

3- सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम में नंबर चार की पोजिशन पक्की कर चुके स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने इस टूर्नामेंट में अलग ही अंदाज में बैटिंग करते दिख रहे हैं। जहां एक ओर सारे बल्लेबाज शॉट मारने के लिए क्रिज पर थोड़ा वक्त गुजारते हैं वहीं सूर्या आते ही आतिशी बैटिंग करने लगते हैं। सूर्या ने इस टूर्नामेंट में कुल 5 टी-20 खेले हैं और 75 की औसत से 225 रन बनाए हैं। चौकानें वाली बात ये रही की इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 193.96 का रहा।

4- कुसल मेंडिस

एशिया कप चैंपियन टीम श्रीलंका के कुसल मेंडिस टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर काबिज हैं। मेंडिस ने खेले 8 मैचों में 31.85 की औसत से कुल 223 रन बनाए हैं।

5- सिकंदर रजा

जिम्बाब्वे के लिए ये वर्ल्ड कप बहुत ही खास रहा। इस टीम के सिकंदर रजा के लिए भी ये टूर्नामेंट काफी यादगार रहा। उन्होंने कुल 8 मुकाबले खेले और 27.37 की औसत से कुल 219 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.97 का रहा।

Advertisement