ये बड़ी टीमें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से रहेंगी बाहर, फैंस को लगेगा बड़ा झटका

नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली है। इस टूर्नामेंट में केवल 8 टीमें खेलेंगी, लेकिन इस बार कई बड़ी और चौंकाने वाली टीमें क्वालीफाई करने से चूक गई हैं। इनमें से कुछ टीमें ऐसी भी हैं जिन्होंने टी20 और वनडे वर्ल्ड कप जीत चुके हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी बड़ी टीमें इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

इन टीमों की कमी खलेगी फैंस को

सबसे पहले नाम आता है वेस्टइंडीज का, जिसने 2 बार वनडे और 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। लेकिन, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वेस्टइंडीज़ का क्वालीफाई न कर पाना फैंस के लिए एक बड़ा झटका है।

दूसरी बड़ी टीम है श्रीलंका। इस टीम ने भी वनडे और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है, लेकिन 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये भी क्वालीफाई नहीं कर पाई। इसके अलावा, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमें भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई हैं।

क्यों नहीं क्वालीफाई कर पाईं ये बड़ी टीमें

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सिर्फ 8 टीमें क्वालीफाई करती हैं। ये वो टीमें होती हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुए वनडे वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल में टॉप 8 में होती हैं। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने 9वें स्थान पर रहकर टूर्नामेंट खत्म किया, इसलिए वो क्वालीफाई नहीं कर सकी। वहीं, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे की टीमें तो 2023 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाईं।

कौन-कौन सी टीमों ने किया क्वालीफाई

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिन 8 टीमों ने क्वालीफाई किया है, उनमें शामिल हैं: पाकिस्तान (मेजबान), अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका।

 

ये भी पढ़ें:IPL 2025 में कप्तान के बदलाव की लहर, KKR और GT में नई कमान की संभावना

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली ने क्रिकेट को कहा अलविदा, कोहली को 10 बार बनाया अपना शिकार

Tags

Champions Trophy 2025hindi newsICC Champions Trophy 2025inkhabarsri lankawest indies
विज्ञापन