नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है, जिसको टीम इंडिया ने 1 पारी और 132 रन के बड़े अंतर से जीत लिया है। इस श्रृखंला में अब तक 5 खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। वहीं एक प्लेयर को लंबे समय के लिए बाहर टीम से बाहर हो गया है।
इसके अलावा भारतीय स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे। ये बैक इंजरी की समस्या से जूझ रहे थे। इनकी चोट समय से ठीक नहीं हुई, हालांकि वो दूसरे दिल्ली टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिशेल स्टार्क भी पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट उनकी उंगली में चोट लगी थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी शुरुआती दो मैचों से चोट के कारण बाहर हो गए थे।
कंगारू टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी अपने पिछले सीरीज में चोटिल हो गए थे। वो समय से अपनी चोट से उभर नहीं पाए थे। ऐसे में उनको शुरुआती दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया।
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक खिलाड़ी डेविड वॉर्नर चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद सिराज की गेंद उनकी हेलमेट पर लगी थी। जिसके कारण वो दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…