ICC: ये 4 टीमें वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाएंगी जगह, दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

नई दिल्ली। वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है. इस वर्ल्डकप में कौन सी चार टीमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी इसको लेकर एक दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ी बात कही है. क्रिस गेल ने की विराट कोहली की तारीफ कैरिबियाई टीम के […]

Advertisement
ICC: ये 4 टीमें वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाएंगी जगह, दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

SAURABH CHATURVEDI

  • June 29, 2023 9:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है. इस वर्ल्डकप में कौन सी चार टीमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी इसको लेकर एक दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ी बात कही है.

क्रिस गेल ने की विराट कोहली की तारीफ

कैरिबियाई टीम के आक्रामक खिलाड़ी क्रिस गेल ने आगामी वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया है कि कौन सी चार टीमें हैं जो कि वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मे जगह बनाएंगी. इन्होंने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की भी तारीफ की. उन्होंने कोहली को मानसिक और शाररिक रूप से बहुत बेहतर बताया है.

भारत के पास बहुत बेहतरीन खिलाड़ी

गेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘भारत के अलावा वेस्टइंडीज ने भी साल 2016 से कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है. भारतीय टीम के पास बहुत बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनको अपने सरजमीं पर खेलने का फायदा भी मिलेगा. मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीमें जगह बनाएंगी.’

स्टीव स्मिथ ने रोहित शर्मा को पछाड़ा

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मुकाबले को कंगारू टीम ने जीत लिया है. वहीं अब दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक लगाया है. उन्होंने 184 गेंदों पर 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली है. इस पारी की बदौलत उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.

विराट के नाम सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक

बता दें कि स्टीव स्मिथ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में पीछे छोड़ दिया है. दरअसर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम 43 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के मौजूदा टेस्ट कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम 44 शतक हो गया है. इस मामले में विराट कोहली नंबर 1 पर काबिज हैं, जिनके नाम 75 अंतर्राष्ट्रीय शतक शामिल है. वहीं दूसरे नंबर जो रूट, जिनके नाम 46 शतक है.

Advertisement