बेंगलुरू : मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल का 25वां मैच खेला जाएगा. यह हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अभी तक आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. मुंबई ने अभी तक 4 मैच खेले है जिसमें 2 मैच मे जीत और 2 मैच में […]
बेंगलुरू : मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल का 25वां मैच खेला जाएगा. यह हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अभी तक आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. मुंबई ने अभी तक 4 मैच खेले है जिसमें 2 मैच मे जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं हैदराबाद भी 4 मैच खेले है जिसमें 2 मैच में जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. यह मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
दोनों टीमें काफी संतुलित नजर आ रही है. मुंबई के लिए अच्छी बात है कि सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौट आए है जिसके चलते मिडिल ऑर्डर में जान आ गई है. मुंबई इंडियंस की बॉलिंग कप्तान रोहित शर्मा के लिए चिंता बनी हुई है. पिछले मैच में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया था. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी आईपीएल में डेब्यू कर लिया है. पहले मैच में अर्जुन ने 2 ओवर में 17 रन दिए थे. अब ये देखना होगा कि इस मैच में रोहित शर्मा उनको प्लेइंग 11 में रखते हैं कि नहीं ?
बीते रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और बैंगलोंर को बीच मैच खेला गया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाए थे. चेन्नई की तरफ से कॉनवे और शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाजी की थी. कॉनवे ने 45 गेंदों पर 83 रन और शिवम दुबे ने 27 गेंद पर 52 रन की पारी खेली थी.
बैंगलोर की शुरूआत कुछ खास नहीं रही कोहली 6 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन कप्तान डुप्लेसिस और मैक्सवैल ने शानदार बल्लेबाजी की. डुप्लेसिस ने 33 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली वहीं मैक्सवेल ने 36 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली. लेकिन दोनों की पारी बैंगलोंर को जीत नहीं दिला सकी. चेन्नई ने यह मुकाबला 8 रन से जीत लिया.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “