कोलकाता: इस सीजन का प्लेऑफ का शेड्यूल सामने आ गया है। टॉप-4 में मौजूद सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ तक की राह तय कर ली है। सीजन का पहला क्वालीफायर मैच 21 मई को खेला जाएगा। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ कोलकाता ने 20 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई, दूसरी ओर हैदराबाद 17 प्वॉइंट्स के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर रही। ऐसे में आइए जानते हैं कि पिच का हाल क्या रहने वाला है।
यह ऐलीमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की पिच आमतौर पर बैटिंग के लिए अच्छी मानी जाती है। इस सीजन में भी इस मैदान पर जमकर रनों की बरसात हुई है। ऐसे में हैदराबाद और कोलकाता के बीच क्वालीफायर 1 मैच में भी जमकर रनों की बरसात हो सकती है। मगर यह पिच खास तौर से पेसर्स के लिए भी मददगार रही है। पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो हर बार लक्ष्य की पीछा करने वाली टीम विजयी रही है। इसलिए क्वालीफायर मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
कुल मुकाबले खेले गए – 26
कोलकाता ने जीते – 17
हैदराबाद ने जीते – 9
कोई परिणाम नहीं – 0
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (wk), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (captain), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।
कोलकाता नाइटराइडर्स – रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (captain), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें- SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद ने फिर बनाया IPL का सबसे बड़ा स्कोर, आरसीबी के खिलाफ जड़े 287 रन
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…