आज होगी चेन्नई और राजस्थान की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई: इस सीजन का 61वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई को अगर प्लेऑफ में जाना है तो उसके लिए यह मुकाबला करो या मरो का हो गया है। चेन्नई को उसके पिछले मुकाबले में गुजरात से हार मिली थी। चेन्नई इस सीजन अब तक महज 6 मैच ही जीत पाई हैं जिसमें उसके 12 अंक हैं। ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को हर हाल में 16 अंक जुटाने होंगे। ऐसे में उसे ना सिर्फ आज का मैच बल्कि अगले मैच में भी जीत हासिल करनी होगी। वहीं राजस्थान की टीम के पास 16 प्वॉइंट्स हैं और वह प्लेऑफ में पहुंचने की बिल्कुल कगार पर है। ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है।

पिच रिपोर्ट

इस सीजन में चेपॉक में अलग-अलग तरह के पिच का प्रयोग किया गया है। यही वजह है बॉलर और बैटर दोनों ने चेपॉक में अपना कमाल दिखाया है। हालांकि, चेपॉक में गेंदबाजों को खूब मदद मिलती रही है। खास तौर से स्पिनर्स का इस मैदान पर खूब दबदबा देखने को मिलता है। ऐसे में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। आईपीएल 2024 में इस मैदान पर पहली पारी में औसत स्कोर 183 रन का रहा है। इसी वजह से यहां की पिच पर टॉस काफी अहम भूमिका अदा करती है। चेपॉक में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है। हालांकि, पहली पारी में भी बल्लेबाज अगर संभलकर बैटिंग करे तो टीम बड़ा स्कोर कर सकती है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

कुल मुकाबले खेले गए – 28
चेन्नई ने जीते – 15
राजस्थान ने जीते – 13
कोई परिणाम नहीं – 0

संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (CAPTAIN), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (WK), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, मथीसा पथिराणा।

राजस्थान रॅायल्स: संजू सैमसन (captain/wk), जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अवेश खान और ट्रेंट बोल्ट।

यह भी पढ़े-

Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, कप्तान ऋषभ पंत एक मैच के लिए सस्पेंड

Tags

chennai Kuper kings vs rajasthan royalschennai super kingschepauk cricket stadiumChepauk StadiumCSK vs RRcsk vs rr pitch reportinkhabarIPL 2024pitch report of chepauk groundRajasthan Royalsrr vs cskRuturaj Gaikwadsanju samsonचेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइवपिच रिपोर्ट
विज्ञापन