नई दिल्ली: इस सीजन का 39वां मुकाबला चेन्नई और लखनऊ के बीच होना है। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर में पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी। पिछली बार दोनों टीमों का सामना लखनऊ में […]
नई दिल्ली: इस सीजन का 39वां मुकाबला चेन्नई और लखनऊ के बीच होना है। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर में पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी। पिछली बार दोनों टीमों का सामना लखनऊ में हुआ था। जिसमें लखनऊ ने जीत दर्ज की थी।
आज का मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों के अनुकूल रहती है। खासतौर से चेन्नई की पिच स्पिनर्स को ज्यादा मदद देती है। पिछले कुछ समय से यहां मैच नहीं खेले गए हैं, इसलिए हो सकता है कि पिच पर घास उग आई हो, जो पेसर्स की मदद कर सकती है। आज के मैच में जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करना यहां कुछ आसान होता है।
कुल मुकाबले खेले गए – 4
लखनऊ ने जीते – 2
चेन्नई ने जीते – 1
कोई परिणाम नहीं – 1
चेन्नई सुपर किंग्स: अजिंक्य रहाणे, रचिन रविंद्र, रुतुराज गायकवाड़ (captain), रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, समीर रिज्वी, मोईन अली, एमएस धोनी (wk), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीषा पथिराना।
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डि कॉक, केएल राहुल (captain/wk), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ, मोहसिन खान, यश ठाकुर।
यह भी पढ़े-
IPL 2024: क्या ई साला कप नामदे होगा? अब बेंगलुरू को बचा पाएगा ये एक चमत्कार