आज होगी बेंगलुरु और चेन्नई की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

RCB vs CSK: इस सीजन का लीग स्टेज ऐसे जगह आ खड़ा हुआ है, जहां से आज के मैच को एक एलिमिनेटर के तौर पर देखा जा रहा है। ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बेंगलुरु और चेन्नई, दोनों ही टीम प्लेऑफ में जाने की दावेदार है। चेन्नई की टीम की बात करें तो वह अभी 13 मुकाबलों में 14 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। दूसरी ओर बेंगलुरु अभी 12 अंकों के साथ छठे पायदान पर मौजूद है। दोनों में से कोई एक ही टीम टॉप-4 में जगह बना सकती है। केवल जीत दर्ज करने से चेन्नई प्लेऑफ में चली जाएगी, लेकिन बेंगलुरू को प्लेऑफ में जाने के लिए डिफेंड करते समय 18 या उससे ज्यादा रन, वहीं लक्ष्य का पीछा करते समय 18.1 या उससे कम ओवरों में लक्ष्य को हासिल करना होगा।

पिच रिपोर्ट

यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है। यहां पर बल्लेबाज खूब शॉट मारते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही होता हुआ नजर आने वाला है। मैदान के छोटा होने की वजह से बल्लेबाज चौके और छक्कों की झड़ी सी लगा देते हैं। इस साल आईपीएल के जो भी मुकाबले यहां खेले गए हैं, उसमें कई बार 200 से ज्यादा का आंकड़ा पार होते हुए देखा गया है, इस बार भी हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिले तो कोई ताज्जुब की बात नहीं है। वैसे भी दोनों टीमों के पास एक से एक धाकड़ मौजूद है, जो कभी भी मैच को पलट सकते हैं।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

कुल मुकाबले खेले गए – 32
बेंगलुरू ने जीते – 10
चेन्नई ने जीते – 21
कोई परिणाम नहीं – 1

संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (CAPTAIN), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (WK), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, मथीसा पथिराणा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (captain), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक(wk), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल।

ये भी पढ़ें- उसैन बोल्ट ने की विराट कोहली की तारीफ, कहा – यह खिलाड़ी इस दौर का…

Tags

chennai super kingschennai vs bengalurucsk vs rcb eliminatorhow can rcb qualify for playoffsinkhabarIPL 2024ipl 2024 qualified teamspitch reportrcb vs cskrcb vs csk playoffs scenario
विज्ञापन