सोनू सूद के नेमप्लेट वाले बयान पर मचा हड़कंप, ITV के सर्वे में लोगों की आई अलग-अलग प्रतिक्रिया

नई दिल्ली: सोनू सूद कोरोना के वक्त से काफी चर्चा में रहे हैं. ये बात तो सभी जानते हैं कि उस दौर में जब सबको मदद की जरूरत थी, तब सोनू सूद ने लाखों लोगों की मदद का जिम्मा उठाया था.

Advertisement
सोनू सूद के नेमप्लेट वाले बयान पर मचा हड़कंप, ITV के सर्वे में लोगों की आई अलग-अलग प्रतिक्रिया

Deonandan Mandal

  • July 20, 2024 8:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: सोनू सूद कोरोना के वक्त से काफी चर्चा में रहे हैं. ये बात तो सभी जानते हैं कि उस दौर में जब सबको मदद की जरूरत थी, तब सोनू सूद ने लाखों लोगों की मदद का जिम्मा उठाया था. आज भी वह अपने दरवाजे पर आने वाले को बैरंग नहीं लौटाते हैं, उसकी मदद जरूर करते हैं. वहीं पिछले दो दिन से एक बार फिर सोनू सूद चर्चा में बने हुए हैं, हालांकि इस बार वह किसी की मदद को लेकर नहीं बल्कि एक पोस्ट की वजह से छाए हैं. उन्होंने सरकार की इस बात का विरोध करते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर की, जिसपर लिखा था, ‘कोई भी दुकानदार अपनी नेम प्लेट के आगे एक ही नाम लिखेगा और वह है मानवता’. इसके कुछ ही देर के बाद कंगना रनौत ने सोनू सूद के पोस्ट पर जवाब दिया और तंज कसते हुए लिखा कि इस बात से सहमत हूं, हलाल की जगह ‘मानवता’ शब्द होना चाहिए. लेकिन इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें छह सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम आप खुद ही देख लीजिए.

Q. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कहा है कि हर दुकान पर एक ही नेमप्लेट होनी चाहिए-मानवता, इस पर आपकी राय

सहमत-71.00%
असहमत-28.00%
कह नहीं सकते-1.00%

Q. क्या सीएम योगी और धामी के दुकानों पर नेमप्लेट लगाने वाले फ़ैसले से मानवता ख़तरे में आ जाएगी?

हाँ-31.00%
नहीं-68.00%
कह नहीं सकते-1.00%

Q. आप हमेशा अपनी पहचान ज़ाहिर करते रहे हैं, इनमें से कब आपको मानवता ख़तरे में महसूस हुई?

स्कूल-कॉलेज-4.00%
नौकरी के दौरान-13.00%
चुनाव के दौरान-24.00%
हवाई यात्रा के दौरान-4.00%
कह नहीं सकते- 55.00%

Q. कांवड़ यात्रा में पहचान ज़ाहिर करने के मुद्दे को सबसे ज़्यादा तूल कौन दे रहा है?

राजनीतिक पार्टियाँ-70.00%
धार्मिक संगठन-18.00%
सामाजिक संगठन-8.00%
बॉलीवुड-2.00%
कह नहीं सकते-2.00%

Q. आप किसी ढाबे या होटल पर खाना खाते वक़्त किस चीज को सबसे ज़्यादा अहमियत देते हैं?

खाने का स्वाद-8.00%
साफ़-सफाई और शुद्धता-75.00%
दुकानदार का मजहब-9.00%
दुकानदार की जाति-7.00%
कह नहीं सकते-1.00%

Q. हिन्दू धर्मस्थलों पर पहचान ज़ाहिर करने वाले फ़ैसले या अपील का बड़ा फ़ायदा क्या होगा?

झूठ-फरेब का ख़ात्मा-25.00%
सच्चा भरोसा क़ायम होगा-19.00%
अफ़वाह गैंग नाकाम होगा-5.00%
भाईचारे की तस्वीर दिखेगी-36.00%
कह नहीं सकते-15.00%

पीएम मोदी के X पर 100 मिलियन फॉलोअर होने पर एलन मस्क ने दी बधाई, बोले-वर्ल्ड लीडर…

Advertisement