नागपुर : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही है. दोनों ही टीमों के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला होता है. मौजूदा समय कि बात करे तो पूरे विश्व क्रिकेट को भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच का इंतजार रहता है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया कि टीम ने 2017 में भारत का दौरा किया […]
नागपुर : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही है. दोनों ही टीमों के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला होता है. मौजूदा समय कि बात करे तो पूरे विश्व क्रिकेट को भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच का इंतजार रहता है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया कि टीम ने 2017 में भारत का दौरा किया था. जहां पर ऑस्ट्रेलिया ने पुणे टेस्ट मैच में 333 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी.
अगर हम 2017 के सीरीज की बात करे तो भारतीय टीम अपने ही जाल में फंस गई थी. मैच के पहले ही दिन पिच काफी टर्न लेने लगी थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 102 रन पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया कि तरफ से स्टीव ओ कीफ ने शानदार गेंदबाजी की थी. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 155 रन की बढ़त बना ली थी. स्टीव ओ ने पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए थे.
ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 155 रन की शानदार बढ़त बनाई थी. उसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए थे. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 285 रन बनाए थे. भारत को मैच जीतने के लिए 441 रन की जरूरत थी.
भारतीय टीम को चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 441 रन का विशाल लक्ष्य दिया था. किसी भी टीम के लिए चौथी पारी में 441 रन बनाना आसान नहीं है. भारतीय टीम 107 रन पर सिमट गई. भारत कि तरफ से केवल 4 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा छुआ था. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीम ओ ने 6 विकेट झटके थे वहीं नैंथन ल्योन ने 4 विकेट लिए थे. दोनों स्पिनरों ने भारत की खटिया खड़ी कर दी थी. दोनों ने मिलकर मैच में कुल 17 विकेट हासिल किए थे. उसके बाद भारतीय टीम ने अपना जलवा दिखाया और दूसरा और चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार