नई दिल्ली: पूरा देश बुधवार सबेरे जब जागा तो उसे उम्मीद थी कि आज भारत की झोली में एक गोल्ड मेडल आने वाला है. मंगलवार को बड़े-बड़े दिग्गजों को धूल चटाकर फाइनल पहुंचीं रेसलिंग सुपरस्टार विनेश फोगाट पर सबकी निगाहें थीं. इस बीच एक पेरिस से एक ऐसी खबर आई, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया. पेरिस ओलंपिक के 50 kg कैटेगरी की विमेंस रेसलिंग में गोल्ड जीतने से सिर्फ एक कदम दूर विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से फाइनल से बाहर हो गईं.
विनेश फोगाट के अयोग्य होने की खबर जैसे ही भारत पहुंची, यहां सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए. किसी ने कहा कि सिर्फ 100-150 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से कैसे कोई बाहर हो सकता है. विनेश के साथ जरूर कोई साजिश हुई है. वहीं कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि विनेश राजनीति का शिकार हुई हैं. मंगलवार की रात उनके साथ अपनों ने ही साजिश की है. हालांकि, खेल विशेषज्ञ किसी भी साजिश से इनकार कर रहे हैं.
बता दें कि विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद अब उन्हें कोई मेडल नहीं मिलेगा. उन्हें खाली हाथ भारत वापस लौटना पड़ेगा. भारतीय ओलिंपिक संघ ने भी विनेश के अयोग्य किए जाने की पुष्टि कर दी है. गौरतलब है कि विनेश आज यानी बुधवार की रात 50 kg कैटेगरी की विमेंस रेसलिंग का फाइनल खेलने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया. अब उन्हें कोई मेडल भी नहीं मिलेगा.
ओलंपिक से बाहर होते ही हॉस्पिटल में भर्ती हुई विनेश फोगट, लगा गहरा सदमा
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…