नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज के तहत आज दूसरा मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में आज शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। इस स्टेडियम में अब तक दो T20 मुकाबले हुए हैं जिसमें गेंदबाजों को मदद मिलती भी नजर आई है। यहाँ […]
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज के तहत आज दूसरा मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में आज शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। इस स्टेडियम में अब तक दो T20 मुकाबले हुए हैं जिसमें गेंदबाजों को मदद मिलती भी नजर आई है। यहाँ खेले गए 2 मुकाबलों में से भारतीय टीम को एक में जीत जबकि दूसरे में हार का सामना करना पड़ा है।
ऐसी है पिच रिपोर्ट
इस पिच में गेंदबाजों को मदद मिलेगी। खासकर तेज गेंदबाजों को इस पिच में उछाल मिलेगी जिससे बल्लेबाजों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं स्पिनर्स को भी पिच से मदद मिलेगी। इस पिच में पिछले मुकाबले में भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट चटकाए थे।
टॉस फैक्टर
किस स्टेडियम में अब तक केवल 2 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से एक बार वो टीम जीती है जिसने पहले बल्लेबाजी की , जबकि दूसरी बार वो टीम जीती है जिसने बाद में बल्लेबाजी की
स्टेडियम में इंटरनेशनल T20 मैचों के रिकॉर्ड
सर्वोच्च स्कोर: भारत (180/3)
न्यूनतम स्कोर: श्रीलंका (87/10)
सबसे ज्यादा रन: केएल राहुल (61)
सबसे ज्यादा विकेट: युजवेंद्र चहल (4)
सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट: मनीष पांडे (177)
बेस्ट बॉलिंग एवरेज: एल्बी मोर्कल (4)
बेस्ट इकोनॉमी रेट: एल्बी मोर्कल (3)
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान.
दक्षिण अफ्रीका
डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रीटोरियस, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें