November 14, 2024
Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छिनने का खतरा, इस देश में होगा टूर्नामेंट
पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छिनने का खतरा, इस देश में होगा टूर्नामेंट

पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छिनने का खतरा, इस देश में होगा टूर्नामेंट

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : November 12, 2024, 2:51 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर इन दिनों विवाद गर्म है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना है। लेकिन भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है, जिसके कारण पाकिस्तान से इसकी मेजबानी छिन सकती है. ऐसे में आईसीसी ने पाकिस्तान से हाइब्रिड मॉडल में मेजबानी की मांग की है. हालांकि, इस मुद्दे पर पाकिस्तान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पीसीबी ने रविवार को पुष्टि की थी कि आईसीसी ने उसे ईमेल किया था. जिसमें कहा गया है कि भारत ने उनके देश का दौरा करने से इनकार कर दिया है.

पाकिस्तान ने साधी चुप्पी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर सामने आई कि जब तक पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से हटने का फैसला नहीं करता, तब तक मौजूदा योजना भारत के मैच यूएई में और फाइनल दुबई में कराने की है. दरअसल, BCCI ने ICC से कहा है कि हाइब्रिड मॉडल उन्हें तभी स्वीकार्य है जब फाइनल पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में हो. ICC ने इस बारे में पाकिस्तान को जानकारी दे दी है, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. आईसीसी ने PCB को भरोसा दिया है कि हाइब्रिड मॉडल के तहत उन्हें पूरी मेजबानी फीस और अधिकांश मैच मिलेंगे।

इस देश में होगा टूर्नामेंट

अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करता है और PCB टूर्नामेंट की मेजबानी से हटने का फैसला करता है, तो ICC पूरे टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित करने पर विचार कर सकता है. इससे पहले, PCB के एक सूत्र ने कहा था कि हाइब्रिड मॉडल पर अभी तक कोई बात नहीं हुई है और वे ICC से अधिक स्पष्टता की मांग करेंगे. दक्षिण अफ्रीका पहले भी कई बड़े टूर्नामेंट का आयोजन कर चुका है. 2027 वनडे वर्ल्ड कप भी साउथ अफ्रीका में खेला जाना है. इसके अलावा अगर टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में खेला जाता है तो यह एशियाई फैंस के लिए अच्छी बात होगी. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के मैचों की टाइमिंग एशिया की तुलना में काफी अच्छी है।

Also read…

महाराष्ट्र के चिमूर और सोलापुर में आज PM मोदी की रैली, UP समेत कई जिलों में बारिश की संभावना, 12 जिलों में बढ़ेगी ठंड

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन