Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli: ‘कोहली में काफी बदलाव आ चुका’ , टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर ने विराट के खिलाफ कही बड़ी बात

Virat Kohli: ‘कोहली में काफी बदलाव आ चुका’ , टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर ने विराट के खिलाफ कही बड़ी बात

कोहली में काफी बदलाव आ चुका' , टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर ने विराट के खिलाफ कही बड़ी बात 'There has been a lot of change in Kohli', former spinner of Team India said a big thing against Virat

Advertisement
  • July 16, 2024 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: विराट कोहली के साथ खेलने वाले खिलाड़ी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि विराट में काफी बदलाव आया है, जबकि रोहित शर्मा पहले जैसे ही हैं. विराट कोहली ना केवल भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं बल्कि देश-विदेश में भी उनकी एक अलग पहचान है. अब कोहली के साथ खेल चुके टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा ने कोहली की प्रसिद्धि को लेकर बड़ा बयान दिया है.

अमित मिश्रा ने कही बड़ी बात

अमित मिश्रा IPL में लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा हैं. टीम इंडिया से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन IPL में वह किंग कोहली के साथ खेलते हैं. अब ‘शुभंकर मिश्रा’ के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा कि विराट में काफी बदलाव आया है, जबकि रोहित शर्मा अब भी लगभग वैसे ही हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय टीम में विराट के दोस्त भी काफी कम हैं.

‘शोहरत और ताकत’

अमित मिश्रा ने कहा, ”हर कोई इतना ईमानदार नहीं होता. एक क्रिकेटर के रूप में मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन मैं उनके साथ वह समीकरण साझा नहीं करता जो मैं पहले करता था. विराट के पास कम दोस्त क्यों हैं? उनका और रोहित का स्वभाव है अलग. अब भी जब मैं किसी अन्य कार्यक्रम में रोहित शर्मा से मिलता हूं तो मुझे यह नहीं सोचना पड़ता कि वह क्या सोचेंगे. पूर्व स्पिनर से सवाल किया गया कि क्या विराट कोहली बदल गए हैं? इसके जवाब में अमित मिश्रा ने कहा, “मैंने देखा कि विराट काफी बदल गए हैं. हमने बात करना लगभग बंद कर दिया था. जब आपको शोहरत और ताकत मिलती है तो कुछ लोग सोचते हैं कि दूसरे लोग उनके पास किसी मकसद से आते हैं.”

Also read…

‘मुझे अपने काम से प्यार है’, ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान काम पर लौटीं

Advertisement