टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा औसत से रन जड़ने वाले दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी, इस लिस्ट में डेब्यू  करने वाला भारतीय भी शामिल

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर जमकर सुर्खियां बटोरी है. टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज भी रहे हैं. जिनको आउट करने में गेंदबाज खून के आंसू रो देते थे. आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसतों से रन वाले बल्लेबाजों […]

Advertisement
टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा औसत से रन जड़ने वाले दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी, इस लिस्ट में डेब्यू  करने वाला भारतीय भी शामिल

Mr. Mohit Patir

  • October 17, 2024 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर जमकर सुर्खियां बटोरी है. टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज भी रहे हैं. जिनको आउट करने में गेंदबाज खून के आंसू रो देते थे. आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसतों से रन वाले बल्लेबाजों के बेजोड़ रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे . आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन इस लिस्ट में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल हैं.

1- डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) 99.94

न केवल टेस्ट में बल्कि टेस्ट इतिहास में ऐसा कोई आएगा ये सोच पाना भी संभव नहीं है. हम बात कर रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर  डॉन ब्रैडमैन कि जिन्हें लोग सर  डॉन ब्रैडमैन  के नाम से भी जानते हैं.  ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर की 52 मैचों की 80 पारियों में 29 शतक ठोके हैं और साथ ही 6996 रन भी जड़े हैं. इस दौरान उनका औसत 99.84 का रहा है , जो कि पूरे क्रिकेट जगत में आज भी सबसे ज्यादा औसत के रूप में जाना जाता है.

2- यशस्वी जायसवाल (भारत) औसत 64.05

भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से पूरे क्रिकेट जगत में अपना लोहा मनवाया है. उन्होंने 2 साल के भीतर काफी नाम कमाया है. जिस कारण वे टेस्ट क्रिकेट में बहुत जल्द टीम इंडिया के मुख्य ओपनर बन चुके हैं और कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपन करने आते हैं. जायसवाल के नाम टेस्ट के 11 मैचों की 20 पारियों में 1217 रन हैं. जिस दौरान उनका औसत 64 का रहा है.

3- हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) औसत 62.50

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपनी बैटिंग से सबका मन मोहा है. वे अपने तेज तरार पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट कि महज 20 मैचों की 31 पारियों में 1875 रन जड़ दिए हैं. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तिहरा शतक ठोक डाला. जिसके बाद वे काफी चर्चा में रहे.

Advertisement