नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर जमकर सुर्खियां बटोरी है. टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज भी रहे हैं. जिनको आउट करने में गेंदबाज खून के आंसू रो देते थे. आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसतों से रन वाले बल्लेबाजों के बेजोड़ रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे . आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन इस लिस्ट में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल हैं.
न केवल टेस्ट में बल्कि टेस्ट इतिहास में ऐसा कोई आएगा ये सोच पाना भी संभव नहीं है. हम बात कर रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन कि जिन्हें लोग सर डॉन ब्रैडमैन के नाम से भी जानते हैं. ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर की 52 मैचों की 80 पारियों में 29 शतक ठोके हैं और साथ ही 6996 रन भी जड़े हैं. इस दौरान उनका औसत 99.84 का रहा है , जो कि पूरे क्रिकेट जगत में आज भी सबसे ज्यादा औसत के रूप में जाना जाता है.
भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से पूरे क्रिकेट जगत में अपना लोहा मनवाया है. उन्होंने 2 साल के भीतर काफी नाम कमाया है. जिस कारण वे टेस्ट क्रिकेट में बहुत जल्द टीम इंडिया के मुख्य ओपनर बन चुके हैं और कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपन करने आते हैं. जायसवाल के नाम टेस्ट के 11 मैचों की 20 पारियों में 1217 रन हैं. जिस दौरान उनका औसत 64 का रहा है.
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपनी बैटिंग से सबका मन मोहा है. वे अपने तेज तरार पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट कि महज 20 मैचों की 31 पारियों में 1875 रन जड़ दिए हैं. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तिहरा शतक ठोक डाला. जिसके बाद वे काफी चर्चा में रहे.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…