नई दिल्ली। भारतीय टीम ने बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। इस श्रृंखला में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल के कंधों पर थी। भले ही भारत केएल राहुल के कप्तानी में टेस्ट श्रृखंला को 2-0 से जीत लिया हो, लेकिन उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन काफी […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम ने बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। इस श्रृंखला में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल के कंधों पर थी। भले ही भारत केएल राहुल के कप्तानी में टेस्ट श्रृखंला को 2-0 से जीत लिया हो, लेकिन उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप नजर आए और इस दौरे पर उनके बल्ले से रन निकलना काफी मुश्किल हो गया। उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ने एक बड़ा बयान दिया है।
बता दें कि भारत ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दे दी। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधों पर थी। उन्होंने भले ही कप्तान के रूप में भारत को जीत दिलाई हो, लेकिन इस दौरे पर व्यक्तिगत प्रदर्शन उनका काफी खराब रहा। वो लगातार बांग्लादेश के खिलाफ रन बनाने में जूझते हुए नजर आए। केएल राहुल के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज वसीम जाफर ने उनको टीम स्क्वॉड से बाहर करने की मांग उठाई।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का कहना है कि बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल के खराब प्रदर्शन के बाद उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगे होने वाले घरेलू चार मैचों की टेस्ट सीरीज के प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ेगा। राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले अपने चार पारियों में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले मैच के दो पारियों में 22 और 23 बनाए, जबकि दूसरे मैच के दो पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 10 और 2 रन ही निकल सके।
गौरतलब है कि केएल राहुल 2022 में कुल चार टेस्ट मुकाबले खेले हैं और उसमें उनके बल्ले से 17.13 की खराब औसत से सिर्फ 137 रन ही निकले हैं। इस खराब प्रदर्शन के बाद वसीम जाफर ने कहा कि, ‘ मेरे हिसाब से राहुल को बिना किसी संदेह से बेहतर करने की जरूरत है, एक बल्लेबाज के तौर पर राहुल के पास बहुत ही आसान श्रृंखला थी, अगर नियमित कप्तान रोहित शर्मा आते हैं तो राहुल को बाहर होना पड़ेगा। ‘
IND vs BAN: बांग्लादेशी कप्तान का बड़ा बयान, बताया जीत के करीब पहुंचकर कैसे हार गए?