नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज गुरुवार यानि 11 जनवरी से शुरू होगी. सीरीज के लिए भारतीय टीम का घोषणा हो गया है. बता दें कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हो गई है, और दोनों ने नवंबर 2022 के बाद पहली बार टी20 टीम में वापसी की. हालांकि अब दो अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हो चुकी है, लेकिन दो युवा बल्लेबाज टीम में अपनी जगह पक्की करने में नाकाम रहे है.
बता दें कि ऐसा कहा गया कि ईशान किशन ने मानसिक स्वास्थ्य के कारण कुछ दिनों के लिए क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है. साथ ही अय्यर को खराब फॉर्म के वजह से नहीं चुना गया, कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज के दौरान टीम के उपकप्तान थे, और अब दोनों का चयन नहीं होने को लेकर नई बात सामने आई है. बता दें कि इशान किशन और श्रेयस अय्यर को बिना अनुशासन वाले रवैये के कारण लिए नहीं चुना गया. साथ ही इस चयन समिति के सदस्य किशन के रवैये से नाराज भी थे. वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा थे,
लेकिन निजी कारणों से सीरीज से कुछ दिन पहले स्वदेश लौट आए और इसके बाद ईशान किशन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ जश्न मनाते नजर आए है. इसके साथ ही वो टेलीविजन पर प्रतियोगिता शो में भी उपस्थित थे, इसलिए इनका चयन नहीं किया गया.
श्रेयस अय्यर की चयनकर्ता उनके शॉट सेलेक्शन से नाखुश हैं. साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान उनका शॉट सेलेक्शन बहुत खराब था. इसीलिए चयनकर्ताओं ने उन्हें रणजी ट्रॉफी में भाग लेने के लिए कहा. हालांकि अय्यर को 12 जनवरी को आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए मुंबई की टीम में भी शामिल किया गया. मीडिया ख़बरों के मुताबिक चयन समिति ने उन खिलाड़ियों से सख्ती से निपटने का फैसला किया है, जो टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट को लेकर गंभीर नहीं हैं. बता दें कि रिंकू सिंह की मेहनत से चयनकर्ता बेहद प्रभावित हुए और अब उन्हें जल्द ही टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है.
Ecuador: इक्वाडोर में सरकार से क्यों भिड़े अपराधिक समूह, पॉइंट्स में जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…