Advertisement

IND vs AUS: कल खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मुकाबला, होलकर में पिछली बार इस टीम के खिलाफ जीता था भारत

नई दिल्ली। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले की शुरूआत 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाली है। इस मैदान पर टीम इंडिया का पिछला रिकॉर्ड काफी बेहतरीन था। 2019 में विराट की कप्तानी में खेला था भारत इंदौर के होलकर स्टेडियम में पिछला टेस्ट मुकाबला 14 नवंबर 2019 में […]

Advertisement
IND vs AUS: कल खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मुकाबला, होलकर में पिछली बार इस टीम के खिलाफ जीता था भारत
  • February 28, 2023 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले की शुरूआत 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाली है। इस मैदान पर टीम इंडिया का पिछला रिकॉर्ड काफी बेहतरीन था।

2019 में विराट की कप्तानी में खेला था भारत

इंदौर के होलकर स्टेडियम में पिछला टेस्ट मुकाबला 14 नवंबर 2019 में खेला गया था। इस समय बांग्लादेश टीम भारतीय दौरे पर थी और टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधों पर थी। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

बांग्लादेश के खिलाफ मिली थी बड़ी जीत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच दिवसीय तीसरे टेस्ट मुकाबले की शुरूआत 1 मार्च से शुरु होने वाला है। ये मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि इस मैदान पर भारतीय टीम ने अपना पिछला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इस मैच को टीम इंडिया ने एक पारी और 130 की बड़ी जीत दर्ज की थी।

तीसरे टेस्ट मे स्मिथ करेंगे कप्तानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत कल से होने वाली है। इस पांच दिवसीय टेस्ट में कंगारू टीम की कमान स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के कंधों पर होगी। इन्होंने कंगारू टीम की कप्तानी पहले भी की है, दरअसल पैट कमिंस तीसरे टेस्ट से बाहर हैं।

स्टीव स्मिथ का टेस्ट में कप्तानी रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ ने कंगारू टीम के लिए अब तक कुल 36 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान स्मिथ को 20 टेस्ट जीतने में सफलता मिली है, जबकि बाकी के 16 मैच में या तो टीम हारी है या फिर मुकाबला ड्रॉ रहा है। शानदार कप्तानी रिकॉर्ड होने के बावजूद स्टीव स्मिथ को भारत के खिलाफ जीतना आसान नहीं होगा।

IND vs AUS: कंगारू टीम की खुली पोल, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया सबसे बड़ी कमजोरी

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में स्टीव स्मिथ संभालेंगे ऑस्ट्रेलिया की कमान, जाने कैसा है कप्तानी रिकॉर्ड

Advertisement