नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का ये आखिरी टी20 मैच है, और ऐसे में कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित सभी विकल्प आजमाना चाहते हैं. साथ ही इस मैच […]
नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का ये आखिरी टी20 मैच है, और ऐसे में कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित सभी विकल्प आजमाना चाहते हैं. साथ ही इस मैच के लिए अक्षर पटेल, जितेश शर्मा और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, और उनकी जगह संजू सैमसन, कुलदीप यादव और आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है.
भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार 17 जनवरी यानि आज खेला जाएगा. बता दें कि तीसरा टी20 मैच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. जो भारतीय समया के अनुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा, और टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे होगा.
भारत- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.
अफगानिस्तान- रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी .
रामलला की मूर्ति बनाते समय आंख में लगा था पत्थर का टुकड़ा, फिर भी नहीं रुके योगीराज