IND vs NZ: इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीत का रिकॉर्ड है बेहतरीन, जानिए वेदर-पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज होने वाला है। आज का मैच भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए ‘करो या मरो’ मुकाबला है, जिसको जीतने पर भारत सीरीज में बना रहेगा। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा, जहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाले […]

Advertisement
IND vs NZ: इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीत का रिकॉर्ड है बेहतरीन, जानिए वेदर-पिच रिपोर्ट

SAURABH CHATURVEDI

  • January 29, 2023 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज होने वाला है। आज का मैच भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए ‘करो या मरो’ मुकाबला है, जिसको जीतने पर भारत सीरीज में बना रहेगा। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा, जहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाले टीमों का शानदार रिकॉर्ड रहा है।

पिच रिपोर्ट

लउनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी यानी इकाना स्टेडियम में अब तक कुल 5 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इन सारे टी-20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं बड़ी बात ये रही की ये सारी जीते लगभग एकतरफा रहीं। ऐसे में टॉस जीतकर टीमें पहले बल्लेबाजी का चुनाव करेंगी। इकाना की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला है। वहीं दूसरी पारी में ओस गेंदबाजों को परेशान कर सकती है।

वेदर रिपोर्ट

अगर बात लखनऊ के मौसम की करें तो यहां पर मैच के वक्त तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। मुकाबले में बारिश बिल्कुल खलल नहीं डालेगी, ऐसे में पूरा मैच बिना किसी बाधा के संपन्न होगा।

सीरीज में वापसी का एकमात्र मौका

भारतीय टी-20 कप्तान हार्दिक पांड्या दूसरे मैच को जीतकर तीन मैचों की सीरीज में वापसी करना चाहते होंगे। दरअसल पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 21 रनों से रोमांचक जीत दर्ज कर ली है और श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में कप्तान हार्दिक के पास सीरीज में वापसी करने का आखिरी मौका होगा। अगर भारत ये मैच हार जाता है तो सीरीज में 0-2 से पिछड़ जाएगा।

IND vs NZ: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी-20, वापसी को तैयार भारत

Advertisement