Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच पर भी बारिश का साया लगा मंडराने, बेंगलुरु में स्कूल बंद का ऐलान

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच पर भी बारिश का साया लगा मंडराने, बेंगलुरु में स्कूल बंद का ऐलान

नई दिल्ली : बेंगलुरु में बारिश के कारण कई इलाकों में घुटनों से ऊपर पानी भर गया है। बिगड़ते हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण बुधवार को स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है और […]

Advertisement
India-New Zealand test match
  • October 15, 2024 11:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली : बेंगलुरु में बारिश के कारण कई इलाकों में घुटनों से ऊपर पानी भर गया है। बिगड़ते हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण बुधवार को स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है और बुधवार को बेंगलुरु काफी हद तक बंद रहने वाला है। हालात बिगड़ने के कारण बुधवार यानी 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच पर भी बारिश का साया मंडराने लगा है।

बारिश के कारण पूरा शहर बेहाल है, इसलिए स्कूल बंद रहेंगे लेकिन कॉलेज खुले रहेंगे। छात्रों की सुरक्षा को लेकर सभी शिक्षण संस्थानों को सख्त सुरक्षा निर्देश जारी किए गए हैं। आपको याद दिला दें कि बारिश के कारण रोहित एंड कंपनी मंगलवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास नहीं कर पाई थी। इससे पहले दिन का खेल रद्द होने की संभावना काफी ज्यादा है।

 मैदान को सुखाना काफी मुश्किल

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच का पहला पूरा दिन बारिश की भेंट चढ़ने की आशंका है। पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। देर रात और सुबह भी बादल बरसते रहेंगे। दोपहर ढाई बजे बारिश रुकने की उम्मीद है, लेकिन चार बजे फिर भारी बारिश होने की आशंका है। पहले टेस्ट मैच के पांचों दिन बारिश होने की 60 फीसदी से ज्यादा संभावना है। ऐसे में अगर बारिश रुक भी जाती है तो ग्राउंड स्टाफ के लिए मैदान को सुखाना काफी मुश्किल हो जाएगा। इसलिए बेंगलुरु टेस्ट के रद्द होने के चांस ज्यादा हैं। बता दें कि इससे पहले भारत-बांग्लादेश कानपुर टेस्ट में भी बारिश ने दखल दिया था, लेकिन टीम इंडिया के आक्रामक खेल ने पूरा मैच दो दिन में ही खत्म कर दिया था।

 

यह भी पढ़ें :

 

Advertisement