Inkhabar logo
Google News
कल से शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच, पुणे में खेला जाएगा

कल से शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच, पुणे में खेला जाएगा

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कल पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा वाली भारतीय टीम सीरीज में कमबैक करना चाहेगी। बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी में खेला गया था. जहां पर भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तो वहीं भारतीय जमीन पर 36 साल के लंबे अंतराल के बाद न्यूजींलैंड की टीम की यह पहली जीत थी।

पिच पर होगी नज़र

पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में बेहतरीन वापसी करना चाहेगी। दूसरे मैच में टीम पिच को लेकर काफी सतर्क रहना चाहेगी, इसकी वजह बेंगलुरू टेस्ट मैच की पहली पारी है। दरअसल बेंग्लुरू टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 46 पर ढेर हो गई थी. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने भारत के पांच बल्लेबाज को अपना खाता भी नहीं खोलनें दिया था। घरेलू टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम का 46 रन सबसे कम स्कोर है. इसके बाद हर कोई देखना चाहता है कि पुणे कि पिच पर टीम इंडिया कैसा खेल दिखाती है।

पुणे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती

पुणे के एमसीए स्टेडियम में अब तक दो अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले गए है। जहां पर भारत को एक मैच में जीत तो वहीं एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 2017 यहां पहला टेस्‍ट खेला गया था, जहां ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बैटिंग की थी और फिर 333 रन से जीत हासिल की थी. स्‍टीव ओ कीफ ने मैच में कुल 12 विकेट लिए थे. साल 2019 में भारत ने साउथ अफ्रीका को पारी और 137 रन से हराया था. उस मैच में भारत ने पहले बैटिंग की थी और 5 विकेट के नुकसान पर 601 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी. आर.अश्विन ने छह विकेट और आर. जडेजा ने चार विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें: टेस्ट रैंकिंग में पंत ने कोहली को छोड़ा पीछे, सरफराज खान के रैंकिंग में हुआ बड़ा इजाफा

Tags

India and New ZealandIndia and New Zealand MatchIndia and New Zealand match in puneIndia and New Zealand Test MatchinkhabarPuneSecond Test MatchSports
विज्ञापन