Advertisement

IND vs SA: कल खेला जाएगा दूसरा टी-20 मुकाबला, गुवाहाटी पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मैच खेला जा चुका है, जिसका निर्णय टीम इंडिया के पक्ष में रहा। अब टीम के सभी खिलाड़ी दूसरे मुकाबले के लिए गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा दूसरा टी-20 16 […]

Advertisement
IND vs SA: कल खेला जाएगा दूसरा टी-20 मुकाबला, गुवाहाटी पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम
  • October 1, 2022 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मैच खेला जा चुका है, जिसका निर्णय टीम इंडिया के पक्ष में रहा। अब टीम के सभी खिलाड़ी दूसरे मुकाबले के लिए गुवाहाटी पहुंच चुके हैं।

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा दूसरा टी-20

16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के पहले भारतीय टीम अपनी अंतिम परीक्षा दे रही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत से टी-20 श्रृंखला का आगाज किया है। फिलहाल भारत ने इस पर 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है। गुवाहाटी में भारतीय क्रिकेट टीम का जमकर स्वागत किया गया है।

भारतीय टीम ने जीता पहला मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहला मैच तिरूवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से रौंद डाला था। तिरूवनंपुरम की पिच गेंदबाजों के काफी मुफीद रही थी, जिसके कारण मैच में काफी कम रन बन पाए थे।

इस खिलाड़ी ने खेली थी ताबड़तोड़ पारी

पहले मुकाबले में स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के साथ मिलकर ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जहां एक ओर सारे बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिख रहे थे वहीं सूर्यकुमार अपने पुराने चिर-परिचित अंदाज में ही बैटिंग कर रहे थे। सूर्यकुमार ने 150 के स्ट्राईक रेट से 5 चौको और 3 छक्को की मदद से नाबाद 50 रनों की पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी 51 रन बनाए लेकिन इस दौरान उन्होंने 56 गेंदों का सहारा लिया। भारत ने अपना लक्ष्य 20 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था।

Jasprit Bumrah: टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे बुमराह! फिलहाल टूर्नामेंट से नहीं हुए हैं बाहर

ICC Rules Changes: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले क्रिकेट के नियमों में हुए बड़े बदलाव, खिलाड़ियों को उठानी होगी परेशानी!

Advertisement