नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में खेला जाना है। टीम इंडिया इस समय सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है। 1.30 शुरू होगा मुकाबला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों […]
नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (JSCA International Stadium Complex) में खेला जाना है। टीम इंडिया इस समय सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है।
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। अगर कप्तान शिखर धवन को सीरीज में बने रहना है तो यह मुकाबला जीतना बहुत ही जरूरी है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर होगा, क्योंकि सीरीज के प्रसारण का अधिकार इन्हीं के पास है। वहीं इसके अलग-अलग चैनलों पर आप हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री के साथ मैच देख सकते हैं।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच का फ्री प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। इस चैनल पर मैच को देखने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा।