नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों देशों के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को भारत ने 1 पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। अब दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाना है, इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों देशों के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को भारत ने 1 पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। अब दूसरा मैच दिल्ली में खेला जाना है, इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक खतरनाक खिलाड़ी की वापसी हो रही है, जो भारत के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। लेकिन उनको उम्मीद है कि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में वापसी कर सकते हैं। दरअसल उंगली में चोट के कारण उनको पहले टेस्ट से बाहर रखा गया था। ये चोट उनको दिसंबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फील्डिंग करने के दौरान लगी था।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच दिल्ली में ये 8वां मुकाबला है। भारतीय टीम का इस स्टेडियम पर रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत यहां पर पिछले 36 साल से एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। इस दौरान भारतीय टीम ने यहां पर 12 मैचे खेले है जिसमें 10 मुकाबले जीते है और 2 मैच ड्रॉ रहे है।
आपको बता दे कि पिच शुरू के 1-2 दिन बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी रहेगी। उसके बाद स्पिनर्स को मदद मिलनी शुरू हो जाएगी। इस पिच पर बहुत कम उछाल है इससे बल्लेबाजों को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत 342 रन है वहीं चौथी पारी का औसत रन 165 है।
Team India: भारतीय टीम ने पहली बार बनाया ऐसा महारिकॉर्ड, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर-1
Team India: अश्विन ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया भारत का महान बल्लेबाज