नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर से टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। पहला मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा। इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हुई है, जिससे पूरा न्यूजीलैंड खेमा दहशत में होगा।
वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले विदेशी दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड का दौरा करना है, जिस दौरान तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय खेमें में एक खतरनाक खिलाड़ी की वापसी हुई है। ये खिलाड़ी काफी लंबे समय बाद इंटरनेशनल मुकाबला खेलने उतरेगा। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी इस खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिला था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है। इनका न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के प्लेइंग-11 में चुना जाना लगभग तय है। अय्यर भारत के लिए नंबर तीन पर उतरते हैं। वर्ल्ड कप में यह पोजिशन पूर्व कप्तान विराट कोहली की रहती थी जिनको फिलहाल इस दौरे से आराम दिया गया है। बता दें कि श्रेयस अय्यर टी20 क्रिकेट के बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज हैं। ऐसे में ये न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को अपना पहला टी-20 मुकाबला 18 नवंबर को वेलिंग्टन में खेलना है। दूसरा टी-20 मैच 20 नवंबर को माउंट मौंगानुई में और आखिरी मैच 22 नवंबर को नेपियर में खेलना है। ये तीनों ही मैच दोपहर 12.00 बजे शुरू होगा।
IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिए इस धाकड़ प्लेयर की टीम में वापसी, जडेजा की कमी को करेगा पूरा
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…