PSL Prize Money: IPL और WPL से कई गुना कम है पीएसएल की प्राइज मनी, जानें कितना है अंतर?

नई दिल्ली: भले कितना ही पाकिस्तान सुपर लीग की आईपीएल से तुलना की जाए लेकिन जब प्राइज मनी की बात आती हैं तो काफी फर्क दिखता हैं. अब आप कहेंगे ऐसा क्यों, तो आपको एक उदाहरण से समझाते हैं. अभी पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का खिताब इस्लामाबाद यूनाइटेड (IS) ने अपने नाम किया. शादाब खान […]

Advertisement
PSL Prize Money: IPL और WPL से कई गुना कम है पीएसएल की प्राइज मनी, जानें कितना है अंतर?

Vaibhav Mishra

  • March 19, 2024 10:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: भले कितना ही पाकिस्तान सुपर लीग की आईपीएल से तुलना की जाए लेकिन जब प्राइज मनी की बात आती हैं तो काफी फर्क दिखता हैं. अब आप कहेंगे ऐसा क्यों, तो आपको एक उदाहरण से समझाते हैं. अभी पाकिस्तान सुपर लीग 2024 का खिताब इस्लामाबाद यूनाइटेड (IS) ने अपने नाम किया.

शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड (IS) ने फाइनल में मुल्तान सुल्तान (MS) को 2 विकेट से हरा दिया और ट्रॉफी अपने नाम की. अब जीत के बाद ज़ाहिर है टीमों को करोड़ों रुपये इनाम के तौर पर मिलते हैं. लेकिन आईपीएल से कई गुना कम प्राइज़ मनी मिलती है.

5 गुना है इनामा का फर्क

पाकिस्तान सुपर लीग जीतने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड (IS) को इनाम के तौर पर करीब 4.13 करोड़ इंडियन रुपये मिले. वहीं पिछले साल यानी IPL 2023 का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इनाम के रूप में 20 करोड़ रुपये मिले थे. यानी दोनों लीग में विनर टीम की प्राइज़ मनी में करीब 5 गुना का फर्क है.

तो वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में रनर-अप रहने वाली मुल्तान सुल्तान (MS) को करीब 1.65 करोड़ इंडियन रुपये मिले, जबकि IPL 2023 में रनर-अप (उपविजेता) रहने वाली गुजरात टाइटंस (GT) को 12.5 करोड़ रुपये दिए गए. यहां दोनों लीग की प्राइज़ मनी में करीब 7 गुने से भी ज़्यादा का फर्क साफ दिखाई देता है. यहां तक की IPL में नंबर तीन पर रहने वाली टीम को भी पीएसएल विनर टीम से ज्यादा मिलता है और ये रकम 7 करोड़ रुपये है.

WPLसे भी बहुत कम है PSL की प्राइज मनी

भारत में खेली जाने वाली विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की प्राइज़ मनी भी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के विनर टीम के इनाम से काफी ज़्यादा है. इस बार (WPL 2024) खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 करोड़ रुपये प्राइज़ मनी के रूप में मिले, जबकि रनर-अप (उपविजेता) रही दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 3 करोड़ रुपये मिले.

Advertisement